अपना उज्जैन

महाशिवरात्रि पर्व: उज्जैन महाकाल मंदिर में यह रहेंगी व्यवस्थाएं

- शिवनवरात्रि पर्व 29 फरवरी से 9 मार्च तक मनाया जायेंगा

उज्जैन। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिये बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गत वषार्नुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। जहां कुछ बदलाव करना हैए उसकी प्लानिंग की जाये। पर्व के एक दिन पूर्व बेरिकेटिंग की जाये। इस बार वीआईपी पास में बारकोड दिया जायेगा।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला: निगम, मंडल, प्राधिकरणों की नियुक्तियां निरस्त

नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि मन्दिर के आसपास ठेले आदि की दुकानें हटाई जाये। जिन विभागों को जिम्मेदारियां दी गई हैए वे गंभीरता से समय पर काम किया जाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। इसलिये श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन होंए इसके लिये सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़े- उज्जैन नगर निगम को मकान अवैध बताकर तोड़ना पड़ा महंगा

8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा

बैठक में प्रशासक संदीप सोनी ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पर्व के सम्बन्ध मुं विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में 29 फरवरी से 9 मार्च तक शिवनवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत प्रतिदिन प्रातरू 9 बजे से दोपहर एक बजे तक भगवान महाकाल का विशेष पूजन किया जायेगा। उक्त समय में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। संध्याकाल में भगवान श्री महाकालेश्वर को वस्त्र धारण कराया जाकर विशेष श्रृंगार किया जायेगा।

यह भी पढ़े- पूर्व मंत्री पारस जैन सहित 8 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

9 मार्च को दोपहर में भस्म आरती

महाशिवरात्रि पर्व में 9 मार्च को दोपहर में भस्म आरती होगी। इस दौरान भस्म आरती में चलायमान व्यवस्था पर प्रतिबंध रहेगा। 9 मार्च को प्रातरू सेहरा आरतीए सेहरा उतारनाए दोपहर 12 से 2 बजे भस्म आरतीए दोपहर 2ण्30 से 3 बजे भोग आरतीए भोग आरती उपरांत ब्राह्मण भोज रहेगा। इसी दिन संध्या पूजन तत्पश्चात संध्या आरती के बाद रात्रि 10ण्30 बजे शयन आरती और रात्रि 11 बजे पट मंगल होंगे।

यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश से आकर देवर-भाभी करते थे चोरी

श्रद्धालुओं की प्रवेश तथा निर्गम व्यवस्था

महाशिवरात्रि के दौरान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था हेतु नृसिंह घाट तिराहे पर स्थित गंगोत्री गार्डन से मन्दिर में प्रवेश हेतु द्वार निर्धारित किया जायेगा। आगन्तुक समस्त श्रद्धालु उक्त द्वार से प्रवेश कर चारधाम मन्दिर पानी की टंकी वाले मार्ग से त्रिवेणी संग्रहालय की ओरए त्रिवेणी संग्रहालय से नन्दी मण्डपम, महाकाल लोक, मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसिलिटी सेन्टर-1, नवीन टनल, कार्तिक मण्डपम, गणेश मण्डपम से दर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े- राशन की कालाबाजारी, विक्रेता फारुख पर fir दर्ज

दर्शन उपरान्त गेट नम्बर-10 तथा आपातकालीन निर्गम द्वार से बड़ा गणेश मन्दिर से दाहिनी ओर पुराने अन्नक्षेत्र से हरसिद्धि पाल से हरसिद्धि चौराहा से झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। भस्म आरती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं के प्रवेश सम्बन्धी व्यवस्था मानसरोवर भवन एवं गेट नम्बर-1 से निर्धारित रहेगी। विशिष्ट तथा अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था निर्माल्य द्वार से रहेगी। पर्व पर वीआईपीए मीडिया तथा पुजारी.पुरोहित का प्रवेश बेगमबाग के वीआईपी गेट से प्रवेश रहेगा।

यह भी पढ़े- भाजपा नेता और पत्नी के हत्यारों के मकान पर चली जेसीबी

पार्किंग व्यवस्था

समस्त वाहनों के लिये कर्कराज पार्किंग तथा दुपहिया व प्रशासनिक वाहनों हेतु कलोता समाज धर्मशाला पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। इन्दौर से आने वाले वाहनों की पार्किंग रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे आदि पर, हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार तथा मन्नत गार्डन पर पार्किंग रहेगी। देवास, मक्सी, आगर रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान व प्रशांतिधाम पार्किंग पर होगी। बड़नगर, नागदा रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग मुल्लापुरा उपार्जन केन्द्र, कार्तिक मेला पार्किंग, आदिनाथ जैन पार्किंग, उदासीन अखाड़ा, निमोर्ही अखाड़ा पर होगी।

यह भी पढ़े- 5 साल के बच्चे का अपहरण, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

इन व्यवस्थाओं को करने के निर्देश

बैठक में मन्दिर परिसर के आसपास की साफ-सफाई, चलित शौचालय, पेयजल, जूता स्टेण्ड व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पीए सिस्टम व खोया-पाया केन्द्र, दिशा सूचक बोर्ड, एलईडी व सीसीटीवी की व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, अस्थाई फायर स्टेशन, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, विद्युत आपूर्ति, खाद्य पदार्थ एवं प्रसाद वितरण सामग्री के परीक्षण की व्यवस्था के बारे में भी दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार की सौगात: पार्बती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना

यह भी थे उपस्थित

बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति नीरज कुमार सिंह के अलावा महापौर मुकेश टटवाल, मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य प्रदीप गुरू, राजेन्द्र शर्मा, पुरोहित समिति के सदस्य अशोक शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, प्रशासक संदीप सोनी, एडीएम अनुकूल जैन तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

जानिये इंदौर टू अयोध्या स्पेशल ट्रेन का टाईम टेबल

उज्जैन-आगर मार्ग पर अगले महीने से देना होगा टोल टैक्स

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker