850 करोड़ की लागत से होगा उज्जैन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प
26 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन, सांसद ने किया निरीक्षण
उज्जैन रेलवे स्टेशन जल्द ही हाईटेक होने जा रहा है। 850 करोड़ की लागत के नये भवन के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएँ भी स्टेशन पर मिलेंगी। देश के ऐसे 554 रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर शनिवार को सांसद अनिल फिरोजिया ने अधिकारियों सहित रेलवे स्टेशन पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में करीब 30 लाख लोगों के जुड़ने से विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा।
यह भी पढ़े- उज्जैन इंवेस्टर्स समिट: उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास
यह भी पढ़े- महाशिवरात्रि पर्व: उज्जैन महाकाल मंदिर में यह रहेंगी व्यवस्थाएं
सांसद फिरोजिया ने बताया कि देशभर के 554 रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण शुरू होने वाला है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 41 हजार करोड़ मंजूर किये हैं। उक्त राशि में से 850 करोड़ की लागत से उज्जैन रेलवे स्टेशन को सिंहस्थ से पूर्व एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। जिले के 3 स्टेशन, नागदा, खाचरोद और रूपेटा स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन 26 फरवरी सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे। इसकी तैयारी के लिए महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद खींची, जेडआरयूसीसी सदस्य महेंद्र गादिया एवं रेलवे अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े- पूर्व मंत्री पारस जैन सहित 8 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
पीएम, रेल मंत्री को धन्यवाद
सांसद फिरोजिया ने बताया कि उज्जैन-झालावाड़ मीटर गेज रेल लाईन 1932 में डाली गयी थी। लेकिन 1975 में इंदिरा गाँधी शासन में इसे उखाड़कर फेंक दिया गया था। लेकिन लोगों के माँग करने पर पूर्व सांसद और उन्होंने लगातार प्रयास किया, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद, जिन्होंने इसे स्वीकृत करते हुए डीपीआर के लिए 4.75 करोड़ स्वीकृत कर दिये। जल्द ही डीपीआर बनने के बाद रेल लाइन का काम शुरू होगा, जिससे दिल्ली जाने का एक और मार्ग खुल जाएगा।
यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार की सौगात: पार्बती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना
वर्चुअली विश्व रिकॉर्ड की तैयारी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र.1 स्थित माल गोदाम के समीप किया जाएगा। 554 स्टेशनों के वर्चुअल भूमि पूजन के कार्यक्रम में लगभग 30 लाख लोग वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे जो कि विश्व रिकॉर्ड होगा।
यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…