भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) की तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर की 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना के साथ 4 जून को नतीजे घोषित किये जायेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के साथ 4 राज्यों जिसमें शामिल आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, देखिये सूची
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 लोकसभा सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 लोकसभा सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 लोकसभा सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
यह भी पढ़े- पूर्व मंत्री पारस जैन सहित 8 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एमपी जानिये कब क्या होगा
पहला चरण- 6 लोकसभा सीट (सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा)
- 20 मार्च- नामांकन शुरू
- 27 मार्च- नामांकन की अंतिम तारीख
- 30 मार्च- नाम वापसी की अंतिम तारीख
- 19 अप्रैल- मतदान
दूसरा चरण- 7 लोकसभा सीट (टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल)
- 28 मार्च- नामांकन शुरू
- 4 अप्रैल- नामांकन की अंतिम तारीख
- 8 अप्रैल- नाम वापसी की अंतिम तारीख
- 26 अप्रैल- मतदान
तीसरा चरण- 8 लोकसभा सीट (मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़)
- 12 अप्रैल – नामांकन शुरू
- 19 अप्रैल – नामांकन की अंतिम तारीख
- 22 अप्रैल – नाम वापसी की अंतिम तारीख
- 7 मई – मतदान
चौथा चरण- 8 लोकसभा सीट (देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा)
- 18 अप्रैल – नामांकन शुरू
- 25 अप्रैल – नामांकन की अंतिम तारीख
- 29 अप्रैल – नाम वापसी की अंतिम तारीख
- 13 मई – मतदान
यह भी पढ़े- उज्जैन के डॉ. मोहन यादव ने छुआ प्रदेश की राजनीति का शिखर
मध्यप्रदेश में चार महीने में तीन लाख वोटर बढ़े
मध्यप्रदेश में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 5.60 करोड़ थी, चुनाव आयोग की सक्रियता और जिला निर्वाचन अधिकारियों के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में पिछले चार महीने में तीन लाख वोटर बढ़े है। लोकसभा चुनाव 2024 में 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा वोटर वोटिंग कर सकेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव की इस उम्र के वोटर्स की संख्या 22.36 लाख थी। इस बार सबसे ज्यादा 1.49 करोड़ वोटर 30 से 39 साल की उम्र के हैं।
यह भी पढ़े- रेल्वे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेंगा रोपवे
2019 में 29 में से 28 सीटे जीती थी भाजपा ने
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस पार्टी महज 1 लोकसभा सीट छिंदवाड़ा ही जीत सकी थी। हालांकि चुनावी तैयारियों में इस बार भाजपा कांग्रेस से काफी आगे नजर आ रही है। यहीं कारण है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जहां अपने प्रत्याशी चुनाव तारीखों की घोषणा के पहले ही घोषित कर दिये है, जबकि कांग्रेस अभी तक महज 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर पाई है। कांग्रेस को अभी 18 नाम और घोषित करना है। एक सीट खजुराहो समझौते में समाजवादी पार्टी के लिए कांग्रेस ने छोड़ी है।
यह भी पढ़े- नवनीत भसीन बने उज्जैन डीआईजी, 15 निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी
भाजपा ने 14 नए चेहरे तो कांग्रेस ने 3 विधायकों पर लगाया दांव
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पहली सूची में 24 और दूसरी लिस्ट में 4 नाम घोषित किए। इस बार भाजपा ने 14 नए चेहरों पर दांव खेला है, जबकि 15 सांसदों को फिर मौका दिया गया है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव मैदान में है। जबकि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 10 प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें भिंड से विधायक फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम को भी टिकट दिया है।
यह भी पढ़े- डॉ.मोहन यादव सरकार की किसानों को सौगात, गेंहू पर बढ़ाया बोनस
मध्यप्रदेश में कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला
लोकसभा चुनाव 2024 की अगर बात करे तो मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि यहां पर अन्य कोई दूसरी राजनैतिक पार्टी का इतना वजूद नही है, जो कि कांग्रेस या भाजपा को सीधे टक्कर दे सके। इसलिए मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों इन दोनों ही पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होगा। अब देखना है कि लोकसभा चुनाव में मतदाता अपना मत किस पार्टी को देती है।
यह भी पढ़े- भाजपा पार्षदों में चले लात-घूंसे, देखे वीडियों
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…