प्रदेश

नवनीत भसीन बने उज्जैन डीआईजी, 15 निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी

-एसएएफ भोपाल से हुआ उज्जैन स्थानांतरण

उज्जैन। एसएसएफ भोपाल में सेवा दे रहे नवनीत भसीन को उज्जैन डीआईजी बनाया गया हैं। शुक्रवार को गृहमंत्रालय द्वारा उनका ट्रांसफर किया गया हैं। डीआईजी भसीन शनिवार को उज्जैन आ सकते हैं। 2009 में पुलिस प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए नवनीत भसीन की प्रथम नियुक्ति गंज बासौदा में एसडीओपी के पद पर हुई उसके बाद नवनीत भसीन ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सिधी, रीवा जिलों में बतौर पुलिस कप्तान अपना दायित्व निभाया।

यह भी पढ़े- रेल्वे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेंगा रोपवे

नवनीत भसीन वर्तमान में एसएएफ भोपाल में सेवा देने के पश्चात अब भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में डीआईजी पद पर अपनी सेवाएं देंगे। डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया की वे शनिवार को उज्जैन पहुंचेंगे उल्लेखनीय है कि जब नवनीत भसीन भिंड के एसपी थे, तब नवम्बर 2016 में उनके स्थानान्तरण का समाचार मिलते ही, न केवल सोशल मीडिया पर विरोध हुआ बल्कि भिंड के नौजवान सडकों पर नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे थें। शिवपुरी के एक प्रतिष्ठित वस्त्र व्यवसाई सूरज प्रकाश भसीन और श्रीमती किरण भसीन के सुपुत्र नवनीत भसीन ने बी कॉम करने के बाद पुलिस मेनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

यह भी पढ़े- डॉ.मोहन यादव सरकार की किसानों को सौगात, गेंहू पर बढ़ाया बोनस

12 निरीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को जिले के 13 थानों के प्रभारियों के ट्रांसफर किए। निरीक्षक राधेश्याम चौहान को पुलिस लाइन से घट्टिया थाना प्रभारी बनाया हैं। जबकि निरीक्षक दीनबंधु सिंह तोमर को लाइन से बिरलाग्राम, कार्यवाहक निरीक्षक अमित सारस्वत को खाचरौद, निरीक्षक नरेन्द यादव को भाटपचलाना से नानाखेड़ा थाना, निरीक्षक कमल निगवाल को नानाखेड़ा से नागझिरी थाना, कार्यवाहक निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार को खाचरौद से जीवाजीगंज थाना प्रभारी बनाया गया हैं।

यह भी पढ़े- वाहन चालक ने मचाया उत्पात, एएसआई के साथ मारपीट

वहीं निरीक्षक राकेश भारती को जीवाजीगंज से माधवनगर थाना, कार्यवाहक निरीक्षक मधुबाला राठौर को महिला थाना से खाराकुआ थाना, कार्यवाहक निरीक्षक ज्योति दिखित को लाइन से कायथा थाना, कार्यवाहक निरीक्षक राजकुमार कोरी को लाइन से माकडोन थाना, कार्यवाहक निरीक्षक मुंशीलाल पंवार को लाइन से महिला थाना, कार्यवाहक निरीक्षक मोहनसिंह जाट का नरवर थाना और उपनिरीक्षक रविन्द्र कटारे को पंवासा थाना प्रभारी बनाया गया हैं।

यह भी पढ़े- लुटेरी दुल्हन को ठगाए युवक ने पकड़ा

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

850 करोड़ की लागत से होगा उज्जैन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लोकसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, देखिये सूची

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker