मंगेतर के साथ मिलकर करता था लूट
आरोपी के साथ खरीदार भी पकड़ाए, मंगेतर कर रही नर्सिंग का कोर्स
उज्जैन। पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगो के मोबाइल छीनकर सस्ते दामों में बेच देता था। पुलिस ने जिस आरोपी मंगेतर युवती को पकड़ा है वो नर्सिंग का कोर्स कर रही है और अपने प्रेमी के साथ हाल ही में सगाई भी कर चुकी है। दोनों अपने शौक पूरे करने के लिए घटना को अंजाम देते थे।
यह भी पढ़े- फर्जी बीमा काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग चोरी की घटना हुई थी जिसमें फरियादी मोहित गुप्ता निवासी अंजूश्री कालोनी 10 मार्च को महावीर एवेन्यु कालोनी मक्सी रोड़ के सामने से अपने घर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान आरोपियों ने उनसे मोबाईल छीन लिया था, इसी तरह दिनांक 13 मार्च को रूद्रकुमार शर्मा निवासी अमरनाथ एवेन्यु उज्जैन सुभाष नगर पेट्रोल पम्प के पास से जा रहे थे उसी समय आरोपियों ने उन्हे अपना निशाना बनाकर उनका मोबाइल छीन लिया था। दोनों ही घटनाओं की जानकारी लगते ही पुलिस ने अपना काम शुरू किया और घटना में बंटी बबली को पकड़ा है।
यह भी पढ़े- चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद
राह चलते लोगों से छीन लेते थे मोबाइल
आरोपियों द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में दोपहिया वाहन से घूमकर राह चलते पैदल व फोन पर बात करने वाले व्यक्तियों से मौका पाकर अपनी मंगेतर के साथ झपट्टा मारकर मोबाइल स्नेचिंग व चोरी कर ले जाते थे। आरोपी अपने परिचित व मोबाइल दुकानदार को सस्ते दामों में मोबाइल फोन बेच देते थे। पुलिस द्वारा अब तक मोबाईल स्नेचिंग करने वाले पियूष माली उसकी मंगेतर दीपिका बोरासी एवं चोरी के मोबाईल फोन खरीदने वाले गोविन्द चौहान और फरदीन खान सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये है, साथ ही आरोपीयों के कब्जे से एक एक्सीस वाहन भी बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े- कार से ले जा रहे थे 30 लाख रूपये, पुलिस ने किये जप्त
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…