कार से ले जा रहे थे 30 लाख रूपये, पुलिस ने किये जप्त
- लोकसभा चुनाव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन युवक भी गिरफ्तार
जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। पुलिस और प्रशासन ने चैकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। उसी का नतीजा है कि कार में रखकर तीस लाख रूपये ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए रूपये जप्त कर लिये है। पकड़ाये युवक रूपये दमोह से जबलपुर ला रहे थे।
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2024: एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर जानिये कब होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस– प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो साथ ही अवैध रूप से रुपए की खेप शहर मे ना आए। इसी अभियान के तहत जबलपुर पुलिस ने अवैध पैसों के लेनदेन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीस लाख रुपए नगद बरामद किए है। पुलिस ने युवकों से एक लग्जरी कार भी जब्त की है, जिसमें कि ये युवक तीस लाख रुपए लेकर शहर में घूम रहे थे। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने कहां से लाये और किसे देने जा रहे थे जैसे सवालों की जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद विजय नगर थाना पुलिस ने 30 लाख रुपए जप्त कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद
चैकिंग के दौरान पकड़ाये नोट
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय नगर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को जब अपनी टीम के साथ शनिवार को वाहन चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक स्फ्टिकार आते हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार रोकी तो तीनों ही युवक कार छोड़कर भागने लगे, जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने तीनों ही युवकों को पकड़कर कार की चेकिंग तो उसमें रखे तीस लाख रुपए मिले। पूछताछ के दौरान युवकों ने रुपए से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए। युवकों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़े- नवनीत भसीन बने उज्जैन डीआईजी, 15 निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी
दमोह से जबलपुर लाने के लिए कहां था…
विजय नगर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि पकड़ाये युवकों ने अपने नाम अशोक ठाकुर, मौसम यादव और राकेश कोल बताया है। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक बैग में तीस लाख रुपए नगद मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह रुपए उन्हें दमोह से जबलपुर लाने के लिए कहा गया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान युवकों ने सही जानकारी नहीं दी, जिसके बाद विजय नगर थाना पुलिस ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़े- वाहन चालक ने मचाया उत्पात, एएसआई के साथ मारपीट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…