अपना उज्जैन

फर्जी बीमा काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त

- पंचायत, बैक और एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध

उज्जैन। शाजापुर जिले के ग्राम सुनेरा में रहने वाली महिला के पति की मौत के बाद कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से उसके पति की एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से बीमा करवाया और क्लेम की राशि हड़प ली। उक्त मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और बीमा करने वाले सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने मामले में लाखों रुपए की नगदी और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

यह भी पढ़े- कार से ले जा रहे थे 30 लाख रूपये, पुलिस ने किये जप्त

शाजापुर के ग्राम सुनेरा निवासी युवक की मौत हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने मृतक की पत्नी के दस्तावेजों पर देवास निवासी महिला के फोटो लगाकर 19.80 लाख रुपये बीमा के निकाल लिए। महिला ने जब अपने पति की बीमा राशि लेने के लिए कंपनी में आवेदन किया तो बताया गया कि उसने राशि निकाल ली है। इसके बाद उसने माधव नगर पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने देवास निवासी महिला, पुरुष व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़े- चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद

शाजापुर के ग्राम सुनेरा निवासी टीना पत्नी रोहित उदासी ने शिकायत की थी कि उसके पति रोहित की बीते वर्ष मौत हो गई थी। रोहित ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से बीमा पालिसी ली थी। पति की मौत के बाद जब टीना ने बीमा राशि निकालने के लिए कंपनी में आवेदन किया तो वहां पता चला कि उसके नाम पर किसी और महिला ने मृतक की पत्नी टीना बनकर 19.80 लाख रुपये निकाल लिए हैं।

यह भी पढ़े- नवनीत भसीन बने उज्जैन डीआईजी, 15 निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी

ऐसे हुआ खुलासा…

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पूजा पत्नी अनिल चौहान निवासी ग्राम बरोठा देवास ने धर्मेंद्र सांसी व एक अन्य के साथ मिलकर टीना के दस्तावेजों पर अपने फोटो लगाकर बैंक में खाता खुलवाया और उसके बाद बीमा कंपनी में राशि निकालने के लिए आवेदन किया। पूजा ने 16 व 17 फरवरी को दो बार में कुल 19.80 लाख रुपये निकालकर अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए। जांच के बाद पुलिस ने पूजा, धर्मेंद्र सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने पूजा व धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। यहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

यह भी पढ़े- वाहन चालक ने मचाया उत्पात, एएसआई के साथ मारपीट

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

लुटेरी दुल्हन को ठगाए युवक ने पकड़ा

लोकसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, देखिये सूची

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker