अपना उज्जैनप्रदेशभारत

बस स्टैंड को बना दिया था अस्पताल, इसलिए मिला अवार्ड

– कलेक्टर आशीष सिंह को मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड

– कोविड में बस स्टेण्ड को अस्पताल बनाया, देशभर के 400 कलेक्टर में से चुने गए

उज्जैन। कोविड के दौरान बड़नगर बस स्टेण्ड को 70 बेड के अस्पताल में बदलने और कोरोना काल में किये गये प्रयासों के लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड (डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी) प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़े- अवैध रूप से कर रहे थे बालू रेती का परिवहन

दिल्ली में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 400 कलेक्टर में से 17 कलेक्टरों का चयन अलग अलग कैटिगरी अवार्ड के लिए किया गया था। उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) द्वारा कोविड की सेकेण्ड वेव के दौरान परिस्थियों को संभालने और उनके द्वारा किये गए सार्थक कार्यो को लेकर उनका चयन किया गया है।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर में दर्शन किये उद्योगपति अनिल अम्बानी ने

दरअसल कोविड काल 2021 अप्रेल में जब मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में जगह नहीं थी उस दौरान आशीष सिंह के निर्देश पर बड़नगर बस स्टेण्ड को अस्पताल बनाकर 383 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया था। इस हेतु देश भर के कलेक्टरों में से 17 कलेक्टरों का चयन हुआ जिसमें एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी का अवार्ड कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) को दिया गया। उक्त अवार्ड की घोषणा विगत 17 जनवरी को दिल्ली में की गई।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

जस्टिस लोढ़ा की कमेटी ने किया चयन

इस अवार्ड में देश भर के 400 कलेक्टर में से 17 को चुनना था। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस लोढ़ा ने डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी का अवार्ड कलेक्टर आशीष सिंह को दिया गया। कार्यक्रम में आये 16 कलेक्टर को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अवार्ड से नवाजा था। हालांकि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) दिल्ली अवार्ड लेने नहीं जा पाए।

यह भी पढ़े- जल्द शुरू होगी महाकाल लोक एक्सप्रेस और भस्मारती एक्सप्रेस

कौन बनेंगा करोड़पति में भी जा चुके है आशीषसिंह

इंदौर शहर में नगर निगम आयुक्त रहते हुए स्वच्छता को लेकर उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेंगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में भी कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) शामिल हो चुके है। इस दौरान उनके साथ सुलभ इंटरनेशनल कंपनी के प्रमुख भी थे। इस दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इंदौर में स्वच्छता को लेकर आशीषसिंह द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की खुलकर प्रशंसा की थी। इसके अलावा भी उज्जैन कलेक्टर बनने के बाद भी लगातार आशीषसिंह बेहतर प्रशासनिक कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

कहीं चली गोली तो कहीं हथियार के साथ पकड़ाई युवती

बिजली बिल ने दिया उपभोक्ताओं को झटका

Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker