अपना उज्जैनप्रदेशभारत

गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार इन पुलिस अधिकारियों को देंगी अवार्ड

उज्जैन। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर केंद्र सरकार (central government) द्वारा पुलिस मेडल अवार्ड की घोषणा कर दी है, जिसमें मध्य प्रदेश के 4 पुलिस (police) अधिकारियों को गैलेंटरी पुलिस मेडल और 4 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्राप्त हुआ है। इसके अलावा मेरीटोरियस सर्विस के लिए 17 पुलिस (police) अधिकारियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े- बस स्टैंड को बना दिया था अस्पताल, इसलिए मिला अवार्ड

इन्हें मिलेंगा मेडल फॉर गैलंट्री अवार्ड
  • शिव कुमार मरावी SI, शेख रशीद CT, श्याम कुमार मरावी एडिशनल एसपी और राजकुमार कोल CT
विशिष्ट सेवाओं के लिए इन्हें मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
  • दिनेश चंद्र सागर एडीजीपी शहडोल जोन आलोक रंजन एडीजीपी भोपाल, संजय तिवारी आईजीपी भोपाल, रामसिया बघेल CT 2nd बटालियन एसएएफ ग्वालियर।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

इन्हें मिलेंगा पुलिस मेरिटोरियस सर्विस के लिए पुलिस मेडल
  • संजय कुमार IGP बालाघाट, शशिकांत शुक्ला डायरेक्टर FSL, भोपाल, सुनील कुमार मेहता जोनल SP उज्जैन, विरेंद्र जैन SP EOW रीवा, देवेंद्र कुमार पाटीदार एडिशनल SP धार, नागेंद्र कुमार पटेरिया ACP कोतवाली भोपाल, मनोज सिंह राजपूत इंस्पेक्टर SCRB भोपाल,मोहम्मद इसरार मंसूरी DSP pts उमरिया, प्रेम नारायण त्रिवेदी सूबेदार PHQ भोपाल, दिलीप कुमार सिंह HC 9th बटालियन वा, संजय कुमार मोरे इंस्पेक्टर PRTS इंदौर, सुरेंद्र कुमार भटेले CT ग्वालियर, चंद्रभान सिंह चौहान ASI कोतवाली उज्जैन, रवि भूषण वर्मा CT 23rd BN SAF ग्वालियर, रामेश्वर दयाल यादव HC 14th BN SAF ग्वालियर, नारायन बहादुर थापा HC पुलिस अकादमी भौरी, धनजय कुमार पांडे,HC SPE लोकायुक्त ग्वालियर।

यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप

पुलिस (police)

कौन है सहायक उपनिरीक्षक चौहान

सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह चौहान को सरहानीय सेवा के लिए चुना गया है। चंद्रभानसिंह चौहान थाना वर्ष 1990 में आरक्षक पद पर भर्ती हुए है। ट्रेनिंग के दौरान लगभग डेढ़ वर्ष जिला बस्तर में नक्सलाइट क्षेत्र में सेवा दी। इसके अलावा वर्ष 1992, 2004 और 2016 के सिंहस्थ मेला सराहनीय भूमिका निभाई। चौहान द्वारा थाना नागदा, महिदपुर, तराना, नरवर, माकड़ोन, कोतवाली, एवं एसपी स्कॉट, साइबर क्राइम एसटीएफ में पदस्थ रहते हुए लूट, डकैती, अंधे कत्ल, इनामी अपराधी, हथियार कांड, मेवाती गैंग, ईरानी गैंग, कड़िया सासी गैंग, कंजर गैंग, पारदी गैंग के कई बदमाशों को पकड़ने में सहरानीय भूमिका निभाई। उनके द्वारा पुलिस विभाग में 500 से अधिक इनाम भी अपने नाम दर्ज किये है। इसके साथ ही चौहान द्वारा महाकाल सवारी, नागचंद्रेश्वर दर्शन व्यवस्था ड्यूटी, वीवीआइपी कानून व्यवस्था ड्यूटी में सराहनीय योगदान दिया गया। वहीं कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों की मदद भी इनके द्वारा की गई।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

कहीं चली गोली तो कहीं हथियार के साथ पकड़ाई युवती

बिजली बिल ने दिया उपभोक्ताओं को झटका

Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker