अपना उज्जैनप्रदेश

अवैध रूप से कर रहे थे बालू रेती का परिवहन

उज्जैन। जिला प्रशासन की मंगलवार की अल सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए नसरुल्लागंज से उज्जैन आ रहे तीन डम्पर को पकड़ा, जिसे ओवरलोड कर उज्जैन लाया जा रहा था। एक डम्पर तो बिना रॉयल्टी के पकड़ा गया। तीनों डंपर को जब्त कर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर में दर्शन किये उद्योगपति अनिल अम्बानी ने

पिछले कई दिन से अवैध परिवहन कर बालू रेती उज्जैन तक सप्लाई करने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अवैध रूप बालू रेती परिवहन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम राकेश शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार मधुनायक, प्रियंका मिमरोट, अनिल मोरे, लोकेश चौहान, राजस्व निरीक्षक आदर्श कुमार जामगड़े सहित 20 पटवारी एवं 6 कोटवारों तथा 15 होमगार्ड के जवानों ने मंगलवार अल सुबह 4 बजे अवैध बालुरेत के परिवहन पर छापा मार कार्यवाही की गई। जिसमे तीनो डम्पर में तय मात्रा से ज्यादा ओवर लोडिंग किया हुआ माल मिला है साथ ही एक बिना रायल्टी का पाया गया। प्रशासन ने तीनों डम्पर जब्त कर लिए।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

16 घन मीटर की रॉयल्टी 22 घन मीटर माल

प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से परिवहन करते तीन डम्पर को पकड़ा। इसमें 16 घन मीटर रेत की रॉयल्टी थी, लेकिन माल 22 घन मीटर मिला है। तीनों डम्पर में एक के पास रॉयल्टी भी नहीं मिली। इसके बाद तीनों डम्पर को जब्त कर नागझिरी थाने में खड़े करवा दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए माईनिंग विभाग को लिखा जा रहा है। यह पहली ऐसी कार्रवाई है, जिसमें पुलिस और माईनिंग विभाग को शामिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़े- जल्द शुरू होगी महाकाल लोक एक्सप्रेस और भस्मारती एक्सप्रेस

करीब 1 .75 लाख का माल जब्त

देवास रोड पर हुई प्रशासन की छापे मार कार्यवाही में अधिकारियों की चार टीम बनाई गई थी, सुबह 4 बजे हुई कार्यवाही में तहसीलदार लोकेश चौहान एक टीम के साथ पालखंदा में दूसरा पॉइंट नरवर में प्रियंका मिमरोट नायब तहसीलदार तीसरा चन्देसरी और चौथा मानपुरा में कार्रवाई की गई। तीनों डम्पर में करीब पौने दो लाख की बालू रेती थी, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

कहीं चली गोली तो कहीं हथियार के साथ पकड़ाई युवती

बिजली बिल ने दिया उपभोक्ताओं को झटका

Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker