खड़े हाइवा में घुसी यात्री बस, 9 की मौत, 24 घायल
- मैहर में हुआ दर्दनाक हादसा, जेसीबी और गैस कटर से बस काटकर यात्रियों को निकाला बाहर

सतना। मध्यप्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। जिन्हें मैहर, अमरपाटन और सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े- बार में शराब पीते हुए में बोले-हमने की थी फायरिंग…
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसा शनिवार रात करीब 10.30 बजे नादन देहात थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस क्रमांक यूपी 72 एटी 4952 प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। इसी दौरान चौरसिया ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा क्रमांक सीजी 04 एनबी 6786 से जा टकराई। बताया जाता है कि बस काफी तेज गति से चल रही थी, बस में 45 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़े- प्रेमिका की हत्या में हिन्दुवादी नेता सहित साथियों को अजीवन कारावास
देर रात 2 बजे तक चला रेस्क्यू
सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस के साथ ही एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों में से 9 को अमरपाटन, 7 को मैहर सिविल हॉस्पिटल जबकि 8 को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह पिचक गई। कई यात्री बस में ही फंस गए। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता का शव शिप्रा नदी में मिला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…