अपना उज्जैनप्रदेश

Vardaan Seeds के लोकेंद्रसिंह राजपूत को EOW ने किया गिरफ्तार

– 10 साल पुराने मामले में हुई कार्यवाही, दो बीज प्रमाणीकरण अधिकारी भी बने आरोपी

उज्जैन। 10 साल पुराने मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने वरदार सीड्स (Vardaan Seeds) के लोकेंद्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीज प्रमाणीकरण अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है, संभवत: उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। किसानों के फर्जी आवेदन पत्रों से बीज की कालाबाजारी से जुड़ा यह पूरा मामला बताया जा रहा है।

Also read- EOW ने मारा छापा: सहायक शिक्षक निकला करोड़पति

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो उज्जैन एसपी दिलीप सोनी (Economic Crime Investigation Bureau Ujjain SP Dilip Soni) ने बताया कि 10 वर्ष पहले यानि 11 मार्च 2011 को जिला प्रशासन और ईओडब्ल्यू की टीम ने संयुक्त रूप से वारदान सीड्स (Vardaan Seeds) पर छापामार कार्यवाही की थी, जांच में पता चला था कि वरदान सीड्स के संचालक लोकेंद्रसिंह राजपूत (Lokendra Singh Rajput) ने कई किसानों के फर्जी आवेदन पत्र तैयार कर किसानों के नाम पर बड़ी मात्रा में बीज की हेराफेरी कर ऊं चे दामों में बेचकर काली कमाई की थी।

Also read- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ठेकेदार को एक करोड़ का फायदा: लोकायुक्त ने जारी किया नोटिस

2 बीज प्रमाणीकरण अधिकारी भी आरोपी

ईओडब्ल्यू के अनुसार इस पूरे प्रकरण में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने वरदान सीड्स (Vardaan Seeds) के संचालक लोकेंद्रसिंह राजपूत सहित दो बीज प्रमाणीकरण अधिकारी दयाराम भावेल और राकेश यादव को भी इस पूरे मामले में आरोपी बनाया गया है। इनके साथ मिलकर किसानों के फर्जी आवेदनों के आधार पर लाखों के बीज की कालाबाजारी इनके द्वारा की गई थी। जल्द ही ईओडब्ल्यू की टीम इन दोनों अधिकारियों पर भी शिकंजा कसेंगी।

Also read- हाटकेश्वर कालोनी से पकड़ाया आईपीएल और मुंबई कल्याण का सट्टा

ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही…

बुधवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो उज्जैन एसपी दिलीप सोनी के नेतृत्व में टीम द्वारा वरदान सीड्स के लोकेंद्रसिंह राजपूत की गिरफ्तारी की एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि लोकेंद्रसिंह राजपूत लंबे समय से समाजसेवी और राजनैतिक संरक्षण की आड़ में इस पूरे प्रकरण से बचे हुए थे। ईओडब्ल्यू द्वारा शहर के रसूखदार पर की गई कार्यवाही को लेकर चर्चाएं चल रही है।

Also read- कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तोल कांटे पर सोयाबीन तुल रही कम

नेताओं के साथ फोटो और मंच शेयर

वरदान सीड्स (Vardaan Seeds) के लोकेंद्रसिंह राजपूत सोशल मीडिया पर कई बड़े और दिग्गज नेताओं के साथ अक्सर अपने फोटो शेयर करते रहते है। जिसमें अधिकांश सत्ताधारी पार्टी से जुड़े नेता शामिल है। समाजसेवी के रूप में कई मंचों पर भी इन्होनें कई बड़े राजनैतिक लोगों के साथ फोटो खिचवाये है।

Also read- अवि एग्रो तेल प्लांट पर प्रशासन का छापा, 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय सहारा सहित 44 के खिलाफ FIR

भाजपा नेता के भतीजे चला रहे थे IPL का सट्टा

कोट मोहल्ला में हुआ टंकी ब्लास्ट: 6 लोग घायल

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker