क्रिकेटर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने किए बाबा महाकाल दर्शन
मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन एवं अभिषेक कर आशीर्वाद लिया

उज्जैन। मंगलवार तड़के भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर अक्षर पटेल और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भगवान महाकाल की भस्मार्ती में शामिल हुए। पूरे समय एकाग्रचित्त और ध्यान मग्न होकर उन्होंने आरती देखी। इसके पश्चात ऑल राउंडर अक्षर पटेल और रवि ने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन एवं अभिषेक कर आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़े- कैलाश मकवाना बने एमपी के नए DGP
पुरोहित विपुल चतुवेर्दी ने पूजन संपन्न करवाया। इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना भी कही। दोनों क्रिकेटरों ने मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए। मीडिया से चर्चा करते हुए ऑल राउंडर अक्षर पटेल और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने जय श्री महाकाल बोलकर अपनी बात की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर काफी अच्छा लगा। यहां की व्यवस्थाएं अच्छी हैं और सभी ने सहयोग भी किया। वहीं अक्षर पटेल ने कहा कि मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा। मुझे हर साल भगवान महाकाल बुलाते हैं, बस वे इसी तरह बुलाते रहे। आपको बताते चलें कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़े- विवाह समारोह में दुल्हन और प्रेमिका के बीच मारपीट/ वीडियों वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल