उज्जैन के मां-बेटे का यात्री बस में घुटा दम, इंदौर अस्पताल में मौत
पुणे से उज्जैन आते समय दम घूटने से हुई थी तबीयत खराब
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के वेदनगर में रहने वाली शिक्षिका अपने पुत्र के साथ पुणे से यात्री बस में सवार होकर उज्जैन आ रही थी, तभी बीच रास्ते में अचानक बस में उनका दम घूटने लगा और तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तत्काल इंदौर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। यात्री बस में दम घूटने से मौत के इस मामले में अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बताया जाता है कि बस में लगे अग्रिशमन यंत्र से गैस रिसाव के कारण दोनों की तबीयत बिगडी थी।
लुटेरी दुल्हन: शादी के बाद गहने और नगदी लेकर फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदनगर निवासी शिक्षिका दीपिका पति संदीप पटेल उम्र 38 वर्ष अपने बेटे आदित्य राज उम्र 11 वर्ष और मां पुष्पा उम्र 56 वर्ष के साथ रविवार रात को पुणे से अशोक ट्रेवल्स कंपनी की एसी स्लीपर बस से सवार होकर उज्जैन आने के लिए निकले थे। सफर के दौरान अचानक दीपिका ने दम घुटने की शिकायत कंडेक्टर से की जिस पर कंडेक्टर ने दीपिका को एसी से गैस की बदबू आने का कहकर ध्यान नहीं दिया। इंदौर पहुंचते ही दीपिका और उसके बेटे के तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी।
2.75 लाख के लिए की थी तीन लोगों की निर्मम हत्या
सोमवार सुबह इंदौर पहुंचने पर करवाया भर्ती
रविवार को पुणे से चली बस सोमवार सुबह इंदौर पहुंची, इसके बाद दीपिका और उसके पुत्र आदित्य राज को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह 10 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने आदित्य राज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोपहर में उपचार के दौरान दीपिका की भी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने एम वाय अस्पताल में दोनों का पीएम करवाया । इस मामले में पुलिस अब बस के ड्रायवर और कंडेक्टर से भी बयान लेगी।
Also read- भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद तनाव
गैस रिसाव से कम हुआ अक्सीजन लेवल
बताया जाता है कि बस की जिस सीट पर दीपिका और आदित्य राज बैठे थे, उसके पास ही अग्निशमन यंत्र लगा हुआ था, जिससे गैस रिसाव के कारण दोनों का अक्सीजन लेवल कम होने लगा और उनका दम घूटने लगा। जिसकी शिकायत उसने बस के कंटेक्टर से भी की थी, लेकिन इन्होंने इस बात पर ध्यान नही दिया, उसी का परिणाम रहा कि दोनों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मां-बेटे की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने की संभावना है।
Also read- लव जिहाद: उमेद ने राहुल बनकर की नाबालिग से दोस्ती
Also read- एक ऐसी चोरी जिसने हिला दी थी सरकार- read full story
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
चचेरी बहन के साथ पहले किया दुष्कर्म फिर हत्या
ujjain crime news: विवाद के बाद बेटे ने पिता को पीटा, अस्पताल में मौत
EOW ने मारा छापा: सहायक शिक्षक निकला करोड़पति
भगोरिया मेले में लड़कियों के साथ छेड़छाड़, वीडियों हुए वायरल
EOW ने डॉक्टर दंपित्त के घर मारा छापा