प्रदेशभारत

EOW ने डॉक्टर दंपित्त के घर मारा छापा

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है पति-पत्नी, आय से अधिक संपत्ति मिली

जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) में पदस्थ डॉक्टर दंपत्ति के घर पर ईओडब्ल्यू Economic Offences Wing (EOW) की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए यहां से करोड़ों की संपत्ति की जानकारी हासिल की है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर इनके खिलाफ शिकायत हुई थी। वहीं मेडिकल कॉलेज में छात्रों को फेल-पास करने के मामले में हुए घोटाले से भी इनके तार पूर्व में जुड़ चुके है।

Also read- EOW ने मारा छापा: सहायक शिक्षक निकला करोड़पति

EOW

बुधवार की सुबह साढ़े 5 बजे EOW की टीम डॉ. तृप्ती गुप्ता व डॉ. अशोक साहू के निवास पर छापाकार कार्यवाही की। बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी मेडिकल कॉलेज जबलपुर में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। इनके घर से अभी तक करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज ईओडब्ल्यू की टीम ने जप्त किये है। जबकि अब तक की कुल आय इनकी महज 3.15 करोड़ रूपये ही है, लेकिन इनका आलीशान मकान और अन्य संपत्ति को देखकर EOW भी हैरान रह गई।

Also read- केन्द्रीय भेरूगढ़ जेल में बगावत, जेल अधीक्षक के खिलाफ प्रहरी

तीन माह पहले हुई थी शिकायत

बताया जाता है कि तीन माह पहले इनके पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत EOW को मिली थी जिसकी जांच EOW  निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी ने की थी, जिसमें पाया गया था कि इनके पास आय से अधिक संपत्ति है। यहीं कारण रहा कि बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम डॉक्टर दंपित्त के निवास पर पहुंच गई थी, लेकिन डॉ. दंपित्त ने पहले अपने वकील से बात करवाई उसके बाद घर का गेट खोला।

Also read- खुशखबर: बिजली बिल होंगे माफ: किसानों का ब्याज भरेंगी सरकार

14 लोगों की टीम ने की कार्यवाही

EOW एसपी देवेंद्रसिंह राजपूत (SP Devendra Singh Rajput) ने बताया कि EOW  डीएसपी मनमीतसिंह की अगुवाई में निरीक्षक धामी सहित 14 लोगों की टीम ने डॉक्टर दंपत्ति के धनवंतरी नगर स्थित मकान नंबर 516 पर छापामार कार्यवाही की है, यह मकान 2400 स्क्वेयर फीट पर करोड़ों की लागत से बनाया गया है, वहीं लगभग 500 स्क्वेयर फीट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निजी गार्डन तैयार कर रखा है। दंपती के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है।

Also read- होटल कर्मचारी के बैंक खाते में तीन महीने में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन

करोड़ों की संपत्ति आई सामने

EOW को प्राथमिक जांच में ही करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है, जिसमें धनवंतरी नगर स्थित मकान नंबर 516 सहित, 54 सीओ कॉलोनी में प्लॉट, एमआईजी 516 मेन रोड़ धनवंतरी नगर में प्लॉट, 517 मेन रोड़ धनवंतरी नगर में प्लॉट (तीनों प्लॉटों की खरीदी पर लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक खर्च हुए) वहीं आलीशान मकान निर्माण में 2.34 करोड़ से अधिक खर्च किये गये है। इसके अलावा एलआईसी में 5.68 लाख रुपए का निवेश, टोयोटा कार जिसकी कीमत लगभग 7.40 लाख आकी गई है। वहीं एसबीआई बैंक में एक लॉकर, चार बैंक खाते, नगदी राशि, जेवर सहित तेंदूखेड़ा में 4 एकड़ का एक फार्म हाउस होने की भी जानकारी मिली है।

Also read- पति ने पत्नी व प्रेमी को होटल में पकड़ा

फेल-पास करवाने के मामले से भी जुड़ा था नाम

बताया जाता है कि डॉ. तृप्ति गुप्ता (Dr. Tripti Gupta) वर्तमान में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और उनके पति प्रोफेसर अशोक साहू से 2011 में उनका प्रेम विवाह हुआ था। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, इनके दो बेटे हैं, जिसमें बडे बेटे की उम्र 6 साल तथा छोटे बेटे की उम्र महज 2 साल है। सूत्रों की माने तो डॉ. तृप्ति गुप्ता मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी परीक्षा नियंत्रक का दायित्व भी संभाल चुकी है, लेकिन माइंड लॉजिस्टिक कंपनी (Mind Logistics Company) से मिलीभगत कर छात्रों को पास-फेल करने के प्रकरण के उजागर होने के बाद कुछ समय पहले ही उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वापस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ किया गया था।

Also read- Mahakal Darshan करने उज्जैन आ रहे थे, हादसे में एक की मौत

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे

State Bank Manager के साथ 25 लाख से अधिक की ठगी

लेनदेन के विवाद में रात को दी धमकी ओर सुबह मार दी गोली

NRI ने महिला को बुलाया US, मना किया तो करने लगा बदनाम

यूक्रेन में फंसे उज्जैन के बच्चे पहुँचे भारत

दुष्कर्म के आरोपी सब इंस्पेक्टर पर 5 हजार का ईनाम

सहकारी सोसायटी प्रबंधक के घर EOW का छापा: सैलरी 18 हजार और संपत्ति करोड़ों की…

राजस्थान से उज्जैन आ रही बारातियों से भरी कार नदी में गिरी: दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker