राजस्थान से उज्जैन आ रही बारातियों से भरी कार नदी में गिरी: दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत
उज्जैन। राजस्थान के बरवाड़ा से उज्जैन आ रही बारातियों से भरी कार कोटा के समीप चंबल नदी में जा गिरी, इस हादसे में कार में सवार दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई। बारात उज्जैन के भेरूनाला क्षेत्र में आने वाली थी। हादसे की खबर लगते ही शादी वाले घर में मातम परस गया।
Also read- PM Narendra Modi ने किया इंदौर में एशिया के सबसे बड़े CNG plant का लोकार्पण
Also read- Valentine day पर दुल्हा-दुल्हन सहित चार की दर्दनाक मौत
रविवार सुबह यह हादसा राजस्थान के कोटा के समीप स्थित नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हुआ। बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार चंबल नदी में जा गिरी, जिससे कार में सवार दूल्हे सहित 9 बारातियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिये गये है, वहीं क्रेन की मदद से कार को भी निकाल लिया गया है।
Also read- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर
उज्जैन के भैरूनाला आने वाली थी बारात
बताया जाता है कि राजस्थान के बरवाड़ा से उज्जैन के भैरूनाला क्षेत्र में स्थित हरिजन बस्ती में बारात आने वाली थी। हादस रविवार सुबह लगभग साढ़े 5 बजे होना बताया जा रहा है। अन्य राहगीर ने कार को नदी में गिरते हुए देखा था, जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कार में दूल्हे अविनाश वाल्मिकी सहित उसके दोस्त व परिवार के लोग शामिल थे। इनके साथ एक बस भी थी, जिसमें 70 लोग सवार थे, लेकिन बस आगे निकल गई थी।
Also read- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में शामिल थे उज्जैन के 3 आतंकी
6 मृतक जयपुर के निवासी
बताया जाता है कि इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से आधा दर्जन मृतक जयपुर के निवासी है। मृतकों में दूल्हे अविनाश, दूल्हे के भाई केशव, कार चालक इस्लाम की भी मौत हुई है, इनके अलावा मृतकों में जयपुर के टोंक फाटक निवासी कुशाल और शुभम, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी राहुल, टोंक फाटक निवासी रोहित, घाटगेट निवासी विकास और मालवीय नगर निवासी मुकेश भी शामिल है।
Also read- यूपी चुनाव: जानिये योगी के चुनावी घोषणा पत्र में क्या है खास
मंत्री धारीवाल और लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
इस हादसे की जानकारी जैसे ही राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल को लगी तो उन्होंने तत्काल इस मामले में पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए हादसे पर दुख जताया है। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।
Also read- लड़की हूं, लड़ सकती हूं वाला कांग्रेस का पोस्टर हुआ खाली
Also read- प्रियंका गांधी से शर्लिन चोपड़ा का सवाल- कॉलेज में बिकिनी पहनने की है अनुमति.?
Also read- सुशासन की राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे अटल बिहारी वाजपेयी
Also read- crypto currency पर लगेंगा प्रतिबंध या नही..?
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…