– कचरे से कंचन बनाने का अभियान हो रहा सार्थक- PM Narendra Modi
– अब गांवों से गोबर भी खरीदेंगी सरकार- मुख्यमंत्री शिवराज
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार नंबर वन की बाजी मारने वाले इंदौर शहर ने एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट (CNG plant) स्थापित कर अपनी पहचान विश्व में स्थापित कर ली है। सीएनजी प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल जरिये से किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां कि कचरे से कंचन बनाने का जो अभियान शुरू किया गया था, वह अब सार्थक साबित हो रहा है, जिसकी शुरूआत देश के नंबर वन शहर इंदौर से हो रही है।
Also read- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर
वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह भी कहां कि स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 5 बार परचम फहराने वाले इंदौर शहर में आज एशिया के सबसे बड़े सीएनजी ‘गोबर धन’ प्लांट का शुभारंभ हुआ है। हम जब छोटे थे, तब इंदौर का नाम आते ही सबसे पहले देवी अहिल्या बाई होल्कर, महेश्वर और उनके सेवाभाव का ध्यान जरूर आता था, समय के साथ इंदौर बदला। ज्यादा अच्छे के लिए बदला, लेकिन देवी अहिल्या की प्रेरणा को कभी खोने नहीं दिया। लोकार्पण कार्यक्रम को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड प्रबंध निदेशक सुजॉय बोस ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान कलेक्टर मनीषसिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Also read- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में शामिल थे उज्जैन के 3 आतंकी
सफाईकर्मियों को करता हूं प्रणाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कहां कि देवी अहिल्या का नाम आते ही आज इंदौर के लिए मन में आता है ‘स्वच्छता’। मैं इंदौर के हर सफाईकर्मी को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं। जिसने कोरोनाकाल में आपने सफाई को दुरुस्त न रखा होता तो न जाने क्या होता, मेरी बाल सेना ने भी बड़ी मदद की है। वे अपने दादा-नाना से कहते हैं कचरा यहां मत फेंको। मोदी ने कहा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी जिक्र करूंगा। मुझे प्रसन्नता है कि काशी में देवी अहिल्या की सुंदर प्रतिमा रखी गई है। जब लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे तो इनके भी दर्शन करेंगे।
Also read- यूपी चुनाव: जानिये योगी के चुनावी घोषणा पत्र में क्या है खास
कचरे से ‘कंचन’ बनाने के अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहां कि गोबर धन योजना यानी कचरे से ‘कंचन’ बनाने के अभियान का असर हो रहा है। कचरे और गोबर से गैस बनेगी जिससे इससे लोगों को आय भी होगी। इसकी जानकारी जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले वो उतना ही अच्छा है। इस प्लांट से सीएनजी के साथ ही 100 टन जैविक खाद भी रोज निकलेगी। जहां सीएनजी से प्रदूर्षण कम होगा। जिससे हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा, हमारी धरती का कायाकल्प होगा।
Also read- योगी को सीएम बनाने के लिए श्मशान में तंत्र साधना
इंदौर का प्रयास दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह भी कहां कि गीले कचरे के निष्पादन का आपका ये प्रयास बहुत ही अहम है। घरों से निकला गीला कचरा हो, गांव में पशुओं खेतों से मिला कचरा हो, ये सब गोबर धन ही है। शहर के कचरे और पशुधन से गोबर धन, फिर गोबर धन से स्वच्छ ईंधन और फिर ईंधन से ऊर्जा धन तैयार होगा, ये शृंखला जीवन धन का निर्माण करती है। इंदौर का ये प्लांट देशवासियों के लिए प्रेरणा बनेंगा। देशभर के 75 शहरों में इस तरह के प्लांट बनाने पर काम किया जा रहा है। ये अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने ग्रीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा। अब तो देश के गांवों में भी हजारों की संख्या में गोबर धन बायो गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं।
Also read- लड़की हूं, लड़ सकती हूं वाला कांग्रेस का पोस्टर हुआ खाली
सैकड़ों युवाओं को मिलेंगा रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह भी कहां कि इस प्लांट से बनने वाली सीएनजी से करीब 400 बसें चलेंगी, जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यानी ये ग्रीन जॉब्स को भी बढ़ाने में मददगार होगा। अब हमारा लक्ष्य शहरों को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने का है। पहले देव गुराड़िया में भी कचरे का पहाड़ होता था। हर इंदौरवासी को इससे दिक्कत थी, लेकिन इंदौर नगर निगम ने इसे बदल दिया। सरकार का प्रयास है कि भारत के ज्यादा से ज्यादा शहर वाटर प्लस बनें, इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान पर जोर दिया जा रहा है। पेट्रोलियम के लिए हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन बायो फ्यूल के लिए हमारे पास बहुत कुछ है। 2014 में 40 करोड़ लीटर सप्लाई होता था, आज 300 करोड़ से ज्यादा इसकी सप्लाई हो रही है।
Also read- सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियों भेजने वाले गिरफ्तार
सरकार खरीदेंगी अब गोबर
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहां कि वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड एंड वन नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)… जब सब ये कहते हैं तो हमारा सीना गर्व से फूल जाता है। यह भारत की प्रगति का गौरवकाल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, वेस्ट टु बेस्ट का मंत्र भी प्रधानमंत्री ने दिया। पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाकर ‘मैं भी झोलाधारी इंदौर’ अभियान शुरू किया जा रहा है वहीं सीएनजी प्लांट में गोबर का इस्तेमाल भी किया जाएगा, ये गोबर हम आसपास के गांव से खरीदेंगे। मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी, बॉयो एनर्जी पर भी काम चल रहा है।
Also read- प्रियंका गांधी से शर्लिन चोपड़ा का सवाल- कॉलेज में बिकिनी पहनने की है अनुमति.?
Also read- सुशासन की राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे अटल बिहारी वाजपेयी
Also read- crypto currency पर लगेंगा प्रतिबंध या नही..?
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…