
जबलपुर। जबलपुर में प्राइवेट स्कूल टीचर ने जहर खा लिया। परिजन गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टर ने जहर खाने की वजह पूछी तो उसने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी। उसने आरोपी का नाम भी बताया। रविवार देर शाम इलाज के दौरान टीचर ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े- सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहन के लिए बनाई चाय
घटना जबलपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर गोसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। 22 वर्षीय स्कूल टीचर शनिवार देर शाम को गांव से बाहर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ओंकार पटेल (50) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने चाकू अड़ाकर धमकी दी कि किसी को बताने पर वह जान से मार देगा। घटना से डरी सहमी युवती घर आई और अपने कमरे में चली गई। रविवार सुबह जब युवती कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार ने सोचा कि संडे के चलते देर तक सो रही है। सुबह 10 बजे जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तब भी कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर युवती अचेत पड़ी थी। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे और आईसीयू में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े- अवैध पटाखा बाजार में आग, 40 दुकानें खाक
डॉक्टर ने पूछी जहर खाने की वजह
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पूछने पर स्कूल टीचर ने बताया कि गांव के ओंकार पटेल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी के चलते सल्फास खाकर सुसाइड की कोशिश की। रविवार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों के बयान के बाद आरोपी ओंकार पटेल पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ओंकार पटेल (50) ने 20 दिन पहले भी पीड़िता से छेड़छाड़ की थी।
यह भी पढ़े- बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही सहेली के साथ की लूट
प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थी पीड़िता
बताया जाता है कि पीड़िता ने बीए किया था। वह एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी। परिजनों के मुताबिक युवती ने पहले भी बताया था कि गांव का एक शख्स छेड़खानी करता है। जिसके बाद परिजनों ने उससे कहा कि तुम सीधे स्कूल से घर और घर से स्कूल आओ, रास्ते मे कौन क्या बोल रहा है, इस पर ध्यान मत दो। युवती ने भी परिवार वालों की बात मान ली और छेड़खानी को नजर अंदाज कर दिया।
यह भी पढ़े- जमीन विवाद में दो भाइयों को मारी गोली
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…