नंदी जी के कान में क्यों कहीं जाती है मनोकामनाएं

अक्सर हमने देखा है कि जब भी कोई भगवान शिव के मंदिर में दर्शन के लिए जाते है, तब वह भगवान के समुख मौजूद नंदी जी के कान में कुछ कहते है, अक्सर लोग नंदी जी के कान में मनोकामनएं पूरी करने की प्रार्थना करते है। लेकिन क्या आपकों पता है कि नंदीजी के कान में मनोकामनाएं क्यों कहीं जाती है और इसको कहने के भी कुछ नियम है। हम आपकों बताते है इसके बारे में… तो पढ़े पूरी खबर।
Also read- शिवलिंग पर शंख से जल क्यों नहीं चढ़ाते?
नंदी जी का परिचय
शिलाद ऋषि के पितरों ने उनसे वंश बढ़ाने के लिए कहा, शिलाद ऋषि ने भगवान शिव की घोर तपस्या कर के एक अयोनिज (वह व्यक्ति जिसका जन्म किसी गर्भ से नहीं हुआ हो) और मृत्युहीन पुत्र का वर मांगा। एक दिन जब शिलाद ऋषि कृषि भूमि जोत रहे थे तो उन्हें भूमि से एक पुत्र की प्राप्ति हुई, उसका नाम उन्होंने नंदी रखा। एक दिन शिलाद ऋषि के आश्रम में अति विद्वान और त्रिकालदर्शी मुनिश्री मित्रा और वरुण आये उन्होने कहा नंदी को देख कर जान लिया कि ये तो अल्पायु है। उन्होंने ऋषि शिलाद से पुत्र नंदी के विषय मे कहा।
Also read- जानिए अपने इष्ट देवता को..? परेशानी से मिलेगी मुक्ति
ऋषि शिलाद बहुत दुखी हुए उन्होने नंदी से शिव की आराधना करने को कहा तब नंदी ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की, नंदी जी की तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी प्रकट हुए, नंदी ने भगवान से दीघार्यु का आशीर्वाद मंगा तो शिवजी ने उत्तर दिया तुम मेरे वरदान से उत्पन्न हुए हो तो तुम्हे मृत्यु से कोई भय नही अब तुम मेरे प्रिय वाहन होंगे और गणाधीश भी होंगे। तब से नंदी भगवान शिव के गणों में प्रमुख ओर शिव जी के प्रिय वाहन है।
Also read- डबराल बाबा की पवित्र समाधी से सद्गुरु की प्रार्थना के रहस्य
नंदी के कान में कहने के भी हैं कुछ नियम
- नंदी के कान में अपनी मनोकामना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कही हुई बात कोई और न सुनें। अपनी बात इतनी धीमें कहें कि आपके पास खड़े व्यक्ति को भी उस बात का पता ना लगे।
- नंदी के कान में अपनी बात कहते समय अपने होंठों को अपने दोनों हाथों से ढंक लें ताकि कोई अन्य व्यक्ति उस बात को कहते हुए आपको ना देखें।
Also read- रुद्राभिषेक कब, कैसे करने से मिलेंगा लाभ
- नंदी के कान में कभी भी किसी दूसरे की बुराई, दूसरे व्यक्ति का बुरा करने की बात ना कहें, वरना शिवजी के क्रोध का भागी बनना पड़ेगा।
- नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहने से पूर्व नंदी का पूजन करें और मनोकामना कहने के बाद नंदी के समीप कुछ भेंट अवश्य रखें। यह भेंट धन याह फलों के रूप में हो सकती है।
- अपनी बात नंदी के किसी भी कान में कही जा सकती है लेकिन बाएं कान में कहने को अधिक महत्व है।
Also read- नजर कैसे लगती है? और ये है बुरी नजर का तोड़
नंदी के कान में कहने का मुख्य कारण
भगवान शिव समाधिस्थ रहते है और बंद आंखों से सम्पूर्ण जगत का संचालन करने का मुख्य कार्य करते है, तो नन्दी उनके लिए चैतन्य रूप का कार्य करते है वो उनकी समाधि के बाहर बैठे रहते है, जिससे उनकी समाधि में विघ्न न हो तो भक्त अपनी मनोकामना या समस्या नंदी जी के कान में कह देते है। माना जाता है उनके कान में कही गयी बात शिवजी को अक्षरश: चली जाती है और उस भक्त की समस्या का समाधान या मनोकामना पूर्ति शीघ्रातिशीघ्र हो जाती है।
Also read- सूर्य को मजबूत करने का एक सफल प्रयोग
जय श्री महाकाल, आपके मन में कोई शंका या प्रश्न हो मुझसे कुछ छूट गया हो अथवा किसी अन्य विषय पर मन में कोई प्रश्न हो या जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 7692849650 पर कॉल करें या व्हाट्सप्प करें । मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।

पढ़िए ख़बरें-
पढ़त रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
घर की दहलीज पर हैं ये 10 शुभ चीजें तो सफलता और खुशियां आएंगी दौड़कर
जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष में पितृ दोष क्या है और इसके उपाय..
जन्म कुंडली के 9वे घर को नवम भाव कहते है..
प्राचीन भारतीय स्वास्थ्य युक्तियाँ/ ANCIENT INDIAN HEALTH TIPS
मकान-जमीन मिलेंगी या नही… तय करती है आपकी कुंड़ली- जानिये उपाय