भोपाल के बाद अब मेघनगर से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त
- मेघनगर की फैक्ट्री से एमडी ड्रग्स जब्त, डायरेक्टर सहित 4 गिरफ्तार

झाबुआ। भोपाल के बाद अब झाबुआ जिले के मेघनगर की एक फैक्ट्री से 168 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त की गई है। शनिवार को डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री पर दबिश दी। इसमें 36 किलो ड्रग पाउडर रूप में और 76 किलो लिक्विड रूप में यानी कुल 112 किलो जब्त की गई। इस मामले में फैक्ट्री के डायरेक्टर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े- सिंहस्थ के माध्यम से भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
जानकारी के अनुसार डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम मेघनगर में फौजी के नाम की कंपनी में पहुंची थी। फैक्ट्री मालिक गुजरात का बताया जा रहा है, उसका नाम विजय है। डीआरआई ने अपने स्तर पर स्वतंत्र रूप से ये कार्रवाई की है। टीम ने यहां से टेस्टिंग के लिए कुछ सैंपल भी लिए हैं। ड्रग्स के अलावा डीआरआई की टीम ने कुछ कच्चा माल और मशीनें भी जब्त की हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- इंदौर निगम में 150 करोड़ का ड्रेनेज घोटाला
6 अक्टूंबर को भोपाल से पकड़ाई थी ड्रग्स
उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर को गुजरात एटीएस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भोपाल के बगरोदा स्थित एक बंद फैक्ट्री में छापेमारी की थी। यहां से 1814 करोड़ की एमडी तैयार करने वाला सामान जब्त किया था। इसके बाद एक गोदाम से भी 350 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त की गई थी।
यह भी पढ़े- पूर्व पार्षद की हत्या का खुलासा: पत्नी और बेटे बन गए खून के प्यासे
फैक्ट्री से 5 हजार करोड़ की कोकीन बरामद
गुजरात के अंकलेश्वर में रविवार को 5 हजार करोड़ रुपए की कोकीन जब्त हुई है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और गुजरात पुलिस ने रविवार को संयुक्त रूप से दवा कंपनी में जांच के दौरान 518 किलो कोकीन बरामद की है। पिछले 15 दिन में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने दिल्ली और गुजरात में 13,000 करोड़ की 1,289 किलो कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना जब्त की है। एक अक्टूबर को दिल्ली के एक गोदाम में 562 किलो कोकीन जब्त की गई थी।
यह नहीं पढ़े- बंटी-बबली ने लगाया लाखों का चूना
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…