पुलिस थाने में गोलीकांड: चैम्बर में घूसकर एसआई ने टीआई को मारी गोली
गोलीकांड से मच गया हड़कंप, डीआईजी और एसपी पहुंचे अस्पताल

रीवा। सिविल लाईन थाने में थाना प्रभारी (ti) हितेंद्रनाथ शर्मा को उनके चैम्बर में घूसकर (si) सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने गोली मार दी। जिससे टीआई गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें तत्काल थाना स्टॉफ के अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाने में हुए इस गोलीकांड से वहां हड़कंप मच गया था।
यह भी पढ़े- गंभीर लबालब, शिप्रा उफान पर तो महाकाल मंदिर में घूसा पानी
सीएसपी शिवाली चतुवेर्दी के अनुसार सिविल लाईन थाने में गुरूवार को करीब ढाई बजे टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा अपने चैम्बर में बैठे हुए थे, वहीं अन्य स्टाफ अपने-अपने कार्य में व्यस्त था, इसी दौरान एसआई बीआर सिंह अचानक थाना प्रभारी (ti) के चैम्बर में पहुंचे और थाना प्रभारी (ti) शर्मा पर गोली चला दी। गोली की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया और स्टॉफ के अन्य पुलिसकर्मियों ने एसआई को चैम्बर में ही बंद कर घायल टीआई को निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया।
यह भी पढ़े- ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में भाजपा सरकार पर गरजी प्रियंका गांधी- देखे वीडियो
डीआईजी और एसपी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक सिंह भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी (ti) के बाएं कंधे में गोली लगी है। डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। भोपाल के चिरायु मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम स्टेट प्लेन से रीवा के लिए रवाना की जा रही है। यह टीम रीवा में घायल टीआई की सर्जरी करेगी। इसकी पुष्टि चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने की है।
यह भी पढ़े- महाकाल सवारी में श्रद्धालुओं पर थूकने वाले के मकान तोड़े
हिन भावना से ग्रसित है एसआई
बताया जाता है कि एसआई बीआर सिंह सीनियर है, लेकिन अपने कारनामों के चलते वह अभी तक प्रमोशन नही ले पाये है। इसी हिन भावना से वह ग्रसित है। क्योंकि उनके जूनियर टीआई बन गये है, अब जब उनके जुनियर टीआई बनने के बाद अपने अधिनस्थ एसआई को कोई आदेश देते है तो वह उसे मानते नही है और अक्सर विवाद करते रहते है। संभवत: इसी हिन भावना से ग्रसित होकर एसआई ने थाना प्रभारी (ti) पर गोली चलाई है। सूत्रों की माने तो एसआई ने टीआई से पूछा था कि मुझे लाईन किसने भेजा इस पर टीआई ने सहज रूप से कहां था कि यह एसपी साहब की व्यवस्था है, इसी बात पर वह विवाद करने लगा और पिस्टल निकालकर फायर कर दिया।
यह भी पढ़े- स्वच्छता सर्वेक्षण में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन…
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरें
वंदे भारत ट्रेन में आग लगी, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला



