महाकाल सवारी में श्रद्धालुओं पर थूकने वाले के मकान तोड़े

– डीजे और ढोल बाजाकर पुलिस और निगम ने की कार्यवाही
उज्जैन। महाकाल (Mahakala) की दूसरी सवारी के दौरान श्रद्धालुओं पर थूकने वाले तीन युवकों में शामिल एक को जेल भेज दिया गया है, वहीं दो को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। वहीं आरोपी के मकानों को पुलिस और प्रशासन ने तोड़ने की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान ढोल और डीजे बजाकर टीम आरोपियों के मकान पर कार्यवाही करने पहुंची।
यह भी पढ़े- महाकाल की सवारी में शामिल श्रद्धालुओं पर थूका… वीडियों वायरल

एएसपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम की टीम ढोल और डीजे लेकर बुधवार सुबह बुलडोजर लेकर आरोपी अदनान मंसूरी के टंकी चौक स्थित घर पहुंची और आरोपी का घर खाली करवाते हुए तोड़ने की कार्यवाही शुरू की। निगम की गैंग ने आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया। इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए पुलिस ने क्षेत्र की दुकाने भी बंद करवा दी थी।
यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर
यह था पूरा मामला…
उल्लेखनीय है कि सावन सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल (Mahakala) की दूसरी सवारी के दौरान टंकी चौक स्थित एक मकान की गैलरी में खड़े तीन युवकों ने थूका और पानी की बॉटल से मुंह में पानी भरकर सवारी में शामिल श्रद्धालुओं पर कुल्ला किया था, इस मामले का वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लड़कों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। जिसमें से दो नाबालिग लड़कों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी अदनान मंसूरी को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े- उज्जैन में बनेंगा प्रदेश का सबसे बड़ा Unity mall
विरोध प्रदर्शन के बाद हुई थी कार्यवाही
महाकाल (Mahakala) सवारी में शामिल श्रद्धालुओं पर थूकने वाले युवकों का वीडियों वायरल होने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे और इंदौर के भाजपा पार्षद मासूम जायसवाल सहित अन्य लोगों ने खाराकुंआ थाने का घेराव कर कार्यवाही की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। वहीं इस मामले में भैरवगढ़ निवासी एक युवक ने टंकी चौक के समीप सुपर गोल्ड बेकरी से लगी बिल्डिंग की छत से इन तीनों युवकों को थूकते और कुल्ला करते हुए देखा था, जिसका वीडियों भी बनाया गया था।
यह भी पढ़े- यह भी पढ़े- सावधान: आम खाने से नवविवाहिता की मौत..!

21 थाना प्रभारी दलबल के साथ थे मौजूद
खासबात यह है कि आरोपी अदनान मंसूरी के टंकी चौक स्थित मकान को तोड़ने की कार्यवाही में कोई रूकावट ना आये इसके लिए जिले भर के 21 थानों के थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इतना ही नही क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर रास्ते बंद कर दिये गये थे। इस दौरान नगर निगम की टीम ने भी मुश्तैदी के साथ आरोपी का मकान तोड़ने का कार्य किया। पुलिस की इस कार्यवाही का कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस और निगम की कार्यवाही निरंतर जारी रही।
यह भी पढ़े- स्वच्छता सर्वेक्षण में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन…
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरें
वंदे भारत ट्रेन में आग लगी, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला