पुलिस निरीक्षक वास्कले की नदी में डूबने से मौत
– डूबे युवक का शव निकालते समय हुआ हादसा
नेमावर। कुंडगाँव में जामनेर नदी से शव को निकालने के दौरान नेमावर (पुलिस निरीक्षक) Police inspector टीआई राजाराम वास्कले नदी में डूब गये, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। नदी में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे, स्वयं पानी में फंसे शव को निकालने के लिए नदी में कूद गये थे।
यह भी पढ़े- सावधान: आम खाने से नवविवाहिता की मौत..!
मिली जानकारी के अनुसार नेमावर पुलिस निरीक्षक (Police inspector) राजाराम वास्कले को सूचना मिली थी कि कुंडगांवा में स्थित जामनेर नदी में युवक डूब गया है, सूचना मिलते ही निरीक्षक पुलिस टीम और होमगार्ड जवानों के साथ मौके पर पहुंचे, तैराक आने से पहले ही पुलिस निरीक्षक वास्कले स्वयं नदी में फंसे शव को निकालने के लिए कूद गये। इस दौरान वह पानी में ही फंस गये, जिन्हें तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उज्जैन से भोपाल जाने का किराया और समय
खातेगांव विधायक ने कहां हादसा दुखद
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि घटनास्थल नेमावर अस्पताल से करीब 5 किलोमीटर दूर है। उन्हें वहां से अस्पताल लाने के दौरान ही उनकी सांसे टूट गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक (Police inspector) वास्कले मध्यप्रदेश के एक होनहार और जांबाज पुलिसकर्मी थे, उनकी मौत दु:खद हादसा है। राजाराम वास्कले बड़वानी जिले के निवासी थे। उनकी एक माह की बेटी और 4 साल का बेटा है।
यह भी पढ़े- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-2023, यह है अंतिम तारीख
कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, नेमावर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पंहुचे। इस दुखद हादसे के बाद पूरे थाना स्टाफ में शोक की लहर छा गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस निरीक्षक (Police inspector) राजाराम वास्कले पूर्व में उज्जैन सायबर प्रभारी भी रह चुके है।
यह भी पढ़े- रामकथा में डॉ. कुमार विश्वास ने RSS को बताया अनपढ़
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरें
क्या है मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, कैसे मिलेंगा लाभ और कैसे करे आवेदन
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना: ऐसे करे आवेदन
कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर