चलती कार में लगी आग, जान बचाकर बाहर निकले कार सवार/ वीडियो वायरल
महाकाल लोक के पास हरिफाटक ब्रिज हुआ हादसा, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित
उज्जैन। महाकाल लोक की ओर जा रही एक कार में अचानक आग गल गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार से जब धुंआ निकता देख चालक ने जब बोनट खोला तो वह घराब गया। इसके बाद कार में सवार सभी लोग उतर कर बाहर निकल आए। घटना हरि फाटक ब्रिज पर बुधवार सुबह हुई। कार में इंदौर विधायक प्रतिनिधि और उनके रिश्तेदार सवार थे।
यह भी पढ़े- शराब के नशे में पत्नी, सहित दो बच्चों की कर दी हत्या, दो पर किया जानलेवा हमला
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर निवासी विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव बुधवार सुबह अपने तीन रिश्तेदारों और बेटे को लेकर इंदौर से उज्जैन की ओर महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे थे। उज्जैन महाकाल लोक पार्किंग की ओर जाते समय हरि फाटक ब्रिज पर अचानक कार के अगले हिस्से से धुंआ निकलना शुरू हो गया। सुनील यादव ने सड़क पर ही कार रोकी और बोनट खोलकर देखा तो इंजन में धड़क रही थी। सुनील यादव ने तत्काल कार में बैठे तीनों मेहमान और बेटे को बाहर निकाल और सड़क किनारे हो गए।
कुछ ही देर में आग से घीर गई कार
सुनील यादव तीन मेहमान और बेटे को लेकर सड़क की ओर खड़े हो गए कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कार धधक उठी और आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और कुछ ही देर में कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़े- तिरंगा यात्रा में लगाये जयश्री राम के नारे.. छात्रों को बेहरहमी से पीटा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बुधवार सुबह हरि फाटक ब्रिज पर हुई उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सड़क पर खड़ी कार में लगी भीषण आग के कारण ब्रिज पर दोनों ओर से यातायात कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। हालात सामान्य होने के बाद पुलिस ने कार को ब्रिज से हटाया और यातायात पुन: शुरू किया।
यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video