राजनीति

उज्जैन के कद्दावर कलेक्टर ने थामा भाजपा का दामन… बनेंगे विधायक!

चार पूर्व Ias लेंगे भाजपा की सदस्यता, मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

भोपाल उज्जैन कलेक्टर (Collector) के पद पर पदस्थ रहे कद्दवर Ias अधिकारी कवींद्र कियावत सहित चार रिटायर्ड आईएएस भाजपा का दामन थामने वाले है। कविंद्र कियावत ने सिंहस्थ 2016 का सफल आयोजन किया, इसके अलावा उज्जैन में फ्रीगंज चौपाटी को नया रंग-रूप दिया था। वहीं कोठी रोड़ पर सैर सपाटा की शुरूआत भी की थी। उज्जैन कलेक्टर (Collector) रहते हुए कियावत काफी लोकप्रिय रहे थे, लेकिन अब वह सत्ताधारी दल भाजपा का दामन थाम रहे है, तो क्या यह समझा जाये कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में भी अपना भाग्य अजमायेंगे।

यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल

वैसे तो कविंद्र कियावत जब उज्जैन कलेक्टर (Collector) थे, तब उनकी लोगों के प्रति सहानुभूति और संपर्क से उस समय भी चर्चाएं चलती रहती थी कि क्या कलेक्टर कियावत चुनाव की तैयारी कर रहे है, लेकिन भले ही उस दौरान उन्होंने इसका खुलासा नही किया हो, पर अब जब यह खबर आ रही है कि उज्जैन कलेक्टर (Collector) रहे कविंद्र कियावत सहित प्रदेश के चार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भाजपा की सदस्यता ग्रहण रहे है तो यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व आईएएस कियावत भी अब चुनावी मैदान में नजर आ सकते है।

ब्यूरोक्रेसी का लाभ या भविष्य की चिंता…

विधानसभा चुनाव नजदीक है, इस बीच सभी राजनैतिक पार्टियां अपने स्तर पर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है, इसलिए दल-बदल का दौर भी जारी है, इसी बीच एक खबर यह भी सामने आ रही है कि प्रदेश के चार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी अब राजनीति का स्वाद चखने के लिए मैदान में उतरने वाले है। संभवना है कि जल्द ही चारों पूर्व आईएएस अधिकारी सत्ताधारी दल भाजपा का दामन थामने वाले है। सरकारी नौकरी से रिटायर होते ही अधिकारी भी अपने भविष्य के हिसाब से दलों का चयन कर रहे हैं। चुनाव में ब्यूरोक्रेसी के अनुभवों का फायदा लेने के लिए भाजप ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों को शामिल करने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत

उज्जैन कलेक्टर (Collector)

यह है चार रिटायर्ड आईएएस जो होंगे भाजपा में शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में रिटायर्ड आईएएस एवं उज्जैन के पूर्व कलेक्टर कविंद्र कियावत जो कि रिटयर्ड होने के बाद से अनौपचारिक रूप से भाजपा के लिए काम कर रहे थे, वे आज औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। रिटायर्ड आईएएस वेदप्रकाश शर्मा जो जबलपुर नगर निगम कमिश्नर रह है। वह भी भाजपा में शामिल हो रहे है, जो कि संभवत: कांग्रेस विधायक तरूण भनोट की सीट जबलपुर पश्चिम से चुनाव लड़ सकते है। इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस रविंद्र मिश्रा जो कि पन्ना कलेक्टर रहे चुके है वहीं रिटायर्ड आईएएस रघुवीर श्रीवास्तव भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़े- ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में भाजपा सरकार पर गरजी प्रियंका गांधी- देखे वीडियो

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker