स्वच्छता से शहर रहेंगा स्वथ्य
शहरवासियों ने उज्जैन को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का लिया संकल्प
घरों से निकलकर लोग कचरा वाहन में डाल रहे कचरा
उज्जैन। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए संकल्पित नगर निगम के अभियान और जनजागरण से शहरवासी प्रभावित होकर अब अपने घरों से निकलने वाले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबीन में रखते हुए उन्हें कचरा वाहन में डाल रहे है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में शहर नंबर वन बने इसके लिए नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल के नेतृत्व में अपर आयुक्त मनोज पाठक सहित उपायुक्त एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की नोड़ल अधिकारी डॉ. कल्याणी पांडे कर्मचारियों और अधिकारियों की पूरी टीम के साथ मैदान में जुटी हुई है। स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार अधिकारी प्रतिदिन तड़के से लेकर देर रात तक गलियों में घूमते हुए लोगों की समस्याएं सुनते के साथ ही उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझा रहे है।
टीम डिवाईन कर रही जागरूक
नगर निगम की सहयोगी संस्था टीम डिवाईन द्वारा लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर दस्तक देकर गीला और सुखा कचरे को अगल-अलग डस्टबीन में डालते हुए उसे निगम के कचरा वाहनों में ही डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, उसी का नतीजा है कि शहरवासियों में भी स्वच्छता के प्रति जगरूकता आ रही है। लोग अब गीला और सुखा कचरा निगम के वाहनों में डाल रहे है।
यह भी पढ़े- अमृत मिशन योजना मे गोलमाल..!
अधिकारियों का मार्गदर्शन
शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने हेतु आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रांड होटल पर निरंतर वार्ड नोडल अधिकारीयों के साथ स्टैंडअप मीटिंग के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था का फिडबैक भी लिया जा रहा है और वार्ड नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन के टास्क भी दिये जा रहे है जिससे सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।
मौके पर पहुंचकर निरीक्षण
आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा स्वच्छता को लेकर प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया जाता है कि सफाई अभियान निरतंर जारी रहे, सफाई कार्य मे कमी नही होना चाहिए। रोड़ स्वीपिंग से लेकर डिवाईडरो की सफाई एवं कचरे की ढेरिया समय पर उठवाई जाएं।
इनका कहना है
स्वच्छता को लेकर निगम की टीम व अन्य एजेंसियां अपने स्तर पर जो कार्य कर रही है उसके साथ ही अब शहरवासी भी जागरूक हो रहे है। बारिश के मौसम में सफाई व्यवस्था के प्रति लोग अगर इसी तहर जागरूक रहेंगे तो हम बिमारियों पर भी नियंत्रण रख सकेंगे।
क्षितिज सिंघल, आयुक्त ननि
नगर निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में नगर निगम के कर्मचारियों सहित शहरवासी भी इस स्वच्छता अभियान में जुटे हुए है, इसी का परिणाम है कि अब लोग स्वयं घरों का कचरा कचरा वाहनों में डाल रहे है। यह लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का नतीजा है।
डॉ. कल्याणी पांडे, उपायुक्त ननि
और भी है खबरे…