बरसते पानी में भी आयुक्त किया निरीक्षण
– नगर निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश
उज्जैन। भले ही बुधवार की तड़के से बारिश हो रही है, लेकिन उसके बावजूद नगर निगम आयुक्त अपनी टीम के साथ प्रतिदिन की तरह शहर में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकल गये। जिन्हें देखकर उनके अधिनस्थ भी गिरते पानी में अपनी ड्यूटी करते दिखाई दिये।
यह भी पढ़े- स्वच्छता से शहर रहेंगा स्वथ्य
बुधवार को प्रात: काल से ही बारिश का दौर चल रहा था बारिश में भी शहर की सफाई व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रही। स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी वार्डों में अपने स्थान पर कार्य में जुटा रहा आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने क्षीरसागर, नई सड़क, डाबरी पीठा, कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा, अंकपत मार्ग आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी, ग्लोबल कंपनी के सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े- पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका-easy way to get passport
शौचालयों की सफाई मिशन
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को ग्रांड होटल पर वार्ड के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक शौचालय एवं सुलभ शौचालयों की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से की जाएं जहां आवश्यक मरम्मत के कार्य करवाए जाये। जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय ज्यादा उपयोग में आते हैं उन्हें मिशन मोड पर साफ करवाए जाए। क्षेत्र के रहवासियों को शौचालय के उपयोग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखें। आईईसी टीम के सदस्य वार्डो में कचरा गाड़ी आने से पूर्व डोर टू डोर सर्वे करते हुए रहवासियों को समझाईश दे कि कचरा मिक्स ना देते हुए पृथक-पृथक दिया जाए।
और भी है खबरे…
किसानों के सम्मान में पदयात्रा
गांजा तस्करी में उज्जैन से पकड़ाये दो युवक
मियावाकी पद्धति लगाये पौधे, मिलेंगी ज्यादा आक्सीजन
महाकाल मंदिर व्यवस्था पर कैलाश विजयर्गीय भारी
बिल्डर ने बनाई फर्जी भवन अनुज्ञा