योग शिक्षिका ने की आत्महत्या

उज्जैन। एक योग शिक्षिका ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब बच्चों ने मां को फांसी पर लटका देखा तो उन्होंने तत्काल पड़ौसियों को सुचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
हाटकेश्वर कालोनी निवासी स्मृति पति अनुरूद्व शर्मा एक निजी स्कूल में योग शिक्षिका थी। बीती रात शिक्षिका ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। जब सुबह उनका पुत्र उठा तो उसने मां के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नही मिला तो उसने इसकी सूचना अपने पिता को दी। पिता ने अपने पुत्र को खिड़की से झांककर देखने को कहां, जब उसने देखा तो उसकी मां फंदे से लटकी हुई थी।
यह भी पढ़े- इंडियन आइडल: पवनदीप ने जीता दिल..
पडौसी और रिश्तेदार पहुंचे
अपनी मां को फंदे पर लटका देख पुत्र घबरा गया और उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी, जिस पर उन्होंने पडौसियों और रिश्तेदारों को घर भेजा और पुलिस को सूचित किया। वहीं अनिरूद्ध भी बड़नगर से घर पहुंचा। अनिरूद्ध रतलाम में नौकरी करता है और सोमवार को ड्यूटी पर गया था, वहां से लौटते समय वह अपने बड़नगर में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां रूक गया था।
MP NEWS : सावधान! पार्सल के नाम पर online ठगी का नया खेल, OTP लेकर लगाते हैं लाखों की चपत
मोबाईल जप्त…
मौके पर पहुंची नीलगंगा पुलिस ने मर्ग बताया कि शिक्षिका का मोबाईल जप्त कर लिया गया है। वहीं मौके पर कोई सुसाईड नोट नही मिला है। शिक्षिका ने दुपट्टे से फांसी लगाई थी। मृतक शिक्षिका का मायका बुरहानपुर का बताया जा रहा है।