भोपाल। कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शुक्रवार को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से इस मामले में शिकायत की है। जिसके बाद एसपी ने सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है।
यह भी पढ़े- एक्ट्रेस जया प्रदा ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने कहा कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से है। मुझे जानकारी नहीं है, कि वह क्या आरोप लगा रही है। वहीं पचोर में रहने वाली महिला का कहना है कि भोपाल कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते साल 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने मुझे प्रेम जाल में फंसाया। उन्होंने मुझे प्रदेश के कई जिलों में सरकारी हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस समेत दिल्ली तक घुमाया और शादी का झांसा देकर मेरे साथ रेप किया।
यह भी पढ़े- अकाउंटेंट 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सारंगपुर के एसडीओपी कर रहे मामले की जांच
आरोप लगाने वाली महिला भी विभागीय कर्मचारी है। उसका कहना है कि थाने में सुनवाई न होने पर दो दिन पहले महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और एसपी आदित्य मिश्रा को शिकायत की है। जिसके बाद एसपी मिश्रा ने सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है। उल्लेखनीय है कि राजेश सोरते साल 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। अभी वे भोपाल कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर पर पर हैं। इस मामले को लेकर सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़े- फर्जी डीएसपी ने डिजीटल अरेस्ट कर वृद्ध से ठगे रूपये
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
पुलिस अधीक्षक ने लगाई प्लेन से छलांग