प्रदेश

भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर रेप का आरोप

- राजगढ़ के पचोर की महिला बोली मुझे प्रेम जाल में फंसाया

भोपालकलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शुक्रवार को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से इस मामले में शिकायत की है। जिसके बाद एसपी ने सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है।

यह भी पढ़े- एक्ट्रेस जया प्रदा ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने कहा कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से है। मुझे जानकारी नहीं है, कि वह क्या आरोप लगा रही है। वहीं पचोर में रहने वाली महिला का कहना है कि भोपाल कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते साल 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने मुझे प्रेम जाल में फंसाया। उन्होंने मुझे प्रदेश के कई जिलों में सरकारी हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस समेत दिल्ली तक घुमाया और शादी का झांसा देकर मेरे साथ रेप किया।

यह भी पढ़े- अकाउंटेंट 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सारंगपुर के एसडीओपी कर रहे मामले की जांच

आरोप लगाने वाली महिला भी विभागीय कर्मचारी है। उसका कहना है कि थाने में सुनवाई न होने पर दो दिन पहले महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और एसपी आदित्य मिश्रा को शिकायत की है। जिसके बाद एसपी मिश्रा ने सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है। उल्लेखनीय है कि राजेश सोरते साल 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। अभी वे भोपाल कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर पर पर हैं। इस मामले को लेकर सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

यह भी पढ़े- फर्जी डीएसपी ने डिजीटल अरेस्ट कर वृद्ध से ठगे रूपये

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

पुलिस अधीक्षक ने लगाई प्लेन से छलांग

महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने की धोखाधड़ी

हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker