दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाला पकड़ाया
मामला: कोयला फाटक क्षेत्र में फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म का

उज्जैन। कोयला फाटक क्षेत्र में फुटपाथ पर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटनाक्रम का वीडियो बनाने वाले की तलाश की जा रही थी। शनिवार को पुलिस ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद किया है।
यह भी पढ़े- उज्जैन न्यूज: शराब पिलाकर फुटपाथ पर किया महिला से दुष्कर्म
एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि बुधवार को कोयला फाटक क्षेत्र में फुटपाथ पर फल का ठेला लगाने वाले लोकेश निवासी राजीव गांधी नगर ने एक महिला से दुष्कर्म किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना का वीडियो किसके द्वारा बनाया गया है एवं वायरल किया गया है इस संबंध में पुलिस की साइबर टीम ,सोशल मीडिया टीम को लगाया गया। टीमों द्वारा कुछ ही घंटो में वीडियो बनाने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद यासीन शाह 42 वर्ष निवासी प्रकाश नगर नागदा को चिन्हित किया।
यह भी पढ़े- दुर्घटना के बाद कार चालक ने ब्रिज से लगाई छलांग
आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। इसके द्वारा इस वीडियो को क्यों बनाया गया था और क्यूँ वायरल किया गया और किसी अन्य साथी के संबंध में पूछताछ जारी है आरोपी के विरूद्ध बीएनएस 72, 77, 294, 67 आईटी एक्ट, महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े- मोमोज के लिए पैरों से गूथ रहा था आटा, देखे वायरल वीडियों
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…