कुख्यात सटोरिये रवि पमनानी के अवैध ठिकानों पर चली जेसीबी- देखे वीडियों
उज्जैन। उज्जैन पुलिस और नगर निगम की टीम ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए फरार चल रहे कुख्यात सटोरिये रवि पमनानी के घर सहित अन्य ठिकानों के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही की। उल्लेखनीय है कि क्राईम ब्रांच की टीम ने 3 जुलाई को रवि पमनानी के घर पर बड़ी मात्रा में सट्टा पकड़ते हुए यहां से लाखों रूपये नगदी और करोड़ों रूपये का सोना जप्त किया था।
Also read- कार में बैठकर चला रहे थे क्रिकेट का सट्टा
Also read- जिला पंचायत में भाजपा का बनेगा बोर्ड या अपने ही बिगाड़ेंगे खेल
जीवाजीगंज क्षेत्र की गीता कालोनी में रहने वाले कुख्यात सटोरिये रवि पमनानी के घर सहित अन्य ठिकानों पर पुलिस और नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमणों को जमीदोज किया। बताया जाता है कि सोमवार को नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित रवि पमनानी के कार्यालय, सिंधी कालोनी स्थित घर पर किये गये अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। इसके अलावा लगभग सटोरिये रवि पमनानी की 11 से अधिक संपत्ति का पुलिस को पता चला है, जिसके बारे में जानकारी निकालकर आगामी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
Also read- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ उज्जैन में धोखाधड़ी की शिकायत
5 थानों की पुलिस थी तैनात
सटोरिये रवि पमनानी के अवैध ठिकानों पर कार्यवाही के दौरान नगर निगम की टीम सहित नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील, माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा, जीवाजीगंज थाना प्रभारी संजय मंडलोई महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा, नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर अपनी अपनी टीम के साथ में उपस्थित थे। कार्यवाही में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Also read- 7 वर्षीय भतीजी के साथ दुुष्कर्म: बच्ची रोते हुए बोली चाचा बहुत गंदे है…
3 जुलाई को क्राईम ब्रांच ने दी थी दबिश
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र की गीता कॉलोनी में रहने वाले सट्टेबाज रवि पमनानी के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 जुलाई को दबिश देकर करीब 21 लाख रुपए नगद और करोडों का सोना जमीन के अंदर से जब्त किया था। इसके बाद से पुलिस सटोरिये रवि पमनानी की तलाश कर रही थी। फरार आरोपी रवि पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
Also read-हवाला कारोबारी लोकेश जैन के यहां पुलिस की रेड़, 50 लाख नगदी बरामद
कार्यवाही में यह सामग्री हुई थी जप्त
3 जुलाई को दी गई दबिश के दौरान कुख्यात सटोरिये रवि पमनानी के घर से क्राइम ब्रांच ने 6 सटोरियों सहित यहां से लगभग साढ़े 4 किलो सोना, चांदी व डायमंड नैकलेस सहित 21 लाख नगदी, आधा दर्जन कैलक्यूलेटर, 16 कीपैड फोन, 14 एंड्राइड फोन व डायरी में करोड़ो का हिसाब किताब जब्त किया था।
- 29 कंगन सोने के 616 ग्राम
- 5 नग जेंट्स कड़े सोने के 212 ग्राम
- 13 नग चैन सोने की 306 ग्राम
- 10 बिस्कुट सोने के 100 ग्राम के
- 1 किलो का 1 सोने का बिस्कुट
- टूटा हुआ सोने का बिस्कुट 280 ग्राम
- 28 नग सोने की अंगूठी 151 ग्राम
- 9 नग सोने के ब्रेसलैट 202 ग्राम
- 10 नग मंगलसूत्र 162 ग्राम
- 17 नग सोने की अंगूठी 84 ग्राम
- 2 नग जेंट्स कंगन 47 ग्राम
- मिक्स सोने के आभूषण 88 ग्राम
- 35 नग चांदी के सिक्के 537 ग्राम
Also read- हाटकेश्वर कालोनी से पकड़ाया आईपीएल और मुंबई कल्याण का सट्टा
Also read- भाजपा नेता के भतीजे चला रहे थे IPL का सट्टा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
होटल कर्मचारी के बैंक खाते में तीन महीने में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन