अपना उज्जैन

कार में बैठकर चला रहे थे क्रिकेट का सट्टा

दो कार, 48 मोबाइल और एक आटोमैटिक मशीन के साथ 7 को क्राइम स्क्वाड ने पकड़ा

उज्जैन। कार में घूमकर अलग-अलग लोकेशन के जरिये क्रिकेट का सट्टा (Betting on cricket) संचालित करने वाले कुख्यात बदमाश जयेश आहूजा और उसके साथियों को क्राइम स्क्वाड और खाराकुआं पुलिस की टीम ने सुबह उन्हेल बायपास से पकड़कर दो कारें, 48 मोबाइल, एक आटो मैटिक मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Also read- जिला पंचायत में भाजपा का बनेगा बोर्ड या अपने ही बिगाड़ेंगे खेल

क्राइम टीम प्रभारी आईपीएस विनोद मीणा ने बताया कि खाराकुआं पुलिस ने रात में मिचीर्नाला क्षेत्र से कादरखान नामक व्यक्ति को पकड़ा था जो मोबाइल से क्रिकेट का सट्टा कर रहा था। थाने लाकर पूछताछ में उसने बताया कि वह जयेश आहूजा निवासी शास्त्री नगर के लिये क्रिकेट का सट्टा करता है। कादर खान की सूचना के बाद क्राइम स्क्वाड की टीम ने जयेश की लोकेशन पता की जिसमें सामने आया कि जयेश कार में बैठकर लोकेशन बदलते हुए क्रिकेट का सट्टा कर रहा है।

Also read- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ उज्जैन में धोखाधड़ी की शिकायत

उन्हेल बायपास पर पकड़ा

क्राइम टीम प्रभारी विनोद मीणा और उनकी टीम रात भर उनकी तलाश करती रही और सुबह करीब 8 बजे उन्हेल बायपास पर क्रेटा कार क्रमांक एमपी 09 ईवी 2300 और आई 10 कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएस 2089 की घेराबंदी की गई और कार में सवार इंदौर, उज्जैन, धार के कुल 7 युवक युवकों को पकड़कर खाराकुआं थाने लाया गया।

Also read- 7 वर्षीय भतीजी के साथ दुुष्कर्म: बच्ची रोते हुए बोली चाचा बहुत गंदे है…

इन्हें पकड़ा पुलिस ने…

क्राइम स्क्वाड की टीम और खाराकुंआ थाना पुलिस ने उन्हेल बायपास से दो कारों में सवार नवीन पिता प्रवीण गेहलोत निवासी मोती तपेला इंदौर, अमित पिता महेश राठौर 26 वर्ष निवासी इंद्रा नगर इंदौर, योगेश पिता बाबूलाल 50 वर्ष निवासी बाणगंगा इंदौर, लक्ष्मी मुखिया पिता बालेश्वर 28 वर्ष निवासी धार, गोपाल रघुवंशी पिता संतोष रघुवंशी निवासी रामबाग इंदौर, जयेश आहूजा पिता नारायणदास निवासी शास्त्री नगर, दीपेश कुकरेजा पिता अनिल निवासी कृष्णकुंज कालोनी सांवेर रोड़ इंदौर को गिरफ्तार कर सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

Also read-हवाला कारोबारी लोकेश जैन के यहां पुलिस की रेड़, 50 लाख नगदी बरामद

पहले दबिश में फरार हो गया था सरगना

क्राइम स्क्वाड ने कुछ माह पहले माधव नगर थाना क्षेत्र में क्रिकेट के सट्टा घर पर दबिश दी थी। संचालक जयेश आहूजा उस समय पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया और बाद में उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत भी करा ली थी। पुलिस को तभी से जयेश की तलाश थी जो सुबह अपने साथियों के साथ क्राइम स्क्वाड के हत्थे चढ़ गया।

Also read- हाटकेश्वर कालोनी से पकड़ाया आईपीएल और मुंबई कल्याण का सट्टा

क्रिकेट का सट्टा

यह समाग्री की गई जप्त

आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक आटोमैटिक मशीन जब्त की जिसमें एक साथ 22 मोबाइल अटैच होते हैं। मशीन के डिस्प्पले में एलईडी लाइटें लगी हुई है। आपरेटर इन मोबाइलों को सट्टा लगाने वालों से कनेक्ट करने के साथ बात भी कर सकता है। 22 मोबाइलों से पूरे देश में क्रिकेट का सट्टा किया जा सकता है। टीआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि मशीन के अलावा सटोरियों से कुल 48 मोबाइल, दो कारें, 4 लेपटॉप और 21900 रुपये नगद भी जब्त किये हैं।

Also read- भाजपा नेता के भतीजे चला रहे थे IPL का सट्टा

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे

होटल कर्मचारी के बैंक खाते में तीन महीने में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन

EOW ने मारा छापा: सहायक शिक्षक निकला करोड़पति

पति ने पत्नी व प्रेमी को होटल में पकड़ा

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker