भाजपा नेता और पत्नी की हत्या में 4 गिरफ्तार
72 घंटे, 45 संदिग्धों पूछताछ के बाद दोहरे हत्याकांड का खुलासा
उज्जैन। देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में हुए भाजपा नेता और पत्नी के हत्या कांड का खुलासा उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कर दिया है। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने गांव में ही रहने वाले तीन युवकों सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे। पुलिस ने महज 72 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जिसमें लगभग 45 संदिग्धों से पूछताछ की गई थी।
यह भी पढ़े-भाजपा नेता और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या
देवास और स्थित नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में 26-27 जनवरी की रात में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को उज्जैन पुलिस ने कर दिया। इस बहुचर्चित भाजपा नेता हत्याकांड पर पूरे मध्य प्रदेश की निगाह थी। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एसपी और कलेक्टर को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने 72 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद गांव में ही रहने वाले तीन युवक और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया तथा एक युवक और नाबालिक हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश में शामिल मिले।
यह भी पढ़े- बदमाशों ने की इंजीनियर दंपत्ति से लूट
यह है पूरा मामला…
गौरतलब है कि ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में रहने वाले भाजपा नेता रामनिवास पिता भूतीलाल कुमावत 70 वर्ष और उनकी पत्नी मुन्नीबाई कुमावत 65 वर्ष की 26-27 जनवरी की रात में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतक रामनिवास संपन्न किसान और व्यापारी थे। जब दोहरे हत्याकांड की सूचना गांव और शहर में फैली तो कई लोग स्तब्ध हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसपी सचिन शर्मा से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़े- महिला एसडीएम की संदिग्ध मौत
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सचिन शर्मा ने एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर और जयंत सिंह राठौड़ को दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया और आरोपियों की पहचान तथा धरपकड़ के प्रयास शुरू हुए। पुलिस लगातार घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान ग्रामीण से मिले आउटपुट के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
कई दिनों से कर रहे थे रिकी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम अल्फेस पिता लियाकत शाह, आरिफ पिता मुक्कू उर्फ मेहरबान शाह, विशाल पिता मिश्रीलाल बागवान और एक नाबालिक है। सभी आरोपी ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में ही रहते हैं। आरोपियों ने वारदात के पहले कई दिनों तक रेकी की थी तथा उन्होंने घटना वाले दिन घर में घुसकर चोरी की नीयत से पहले खिड़की की ग्रिल काटी और अंदर घुस गए। लेकिन इस दौरान भाजपा नेता रामनिवास और उनकी पत्नी की नींद खुल गई। सामना होने पर आरोपी अल्फेस और आरिफ ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी। जबकि विशाल और नाबालिक घर के बाहर ही छिपे रहे।
यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…