डिंडौरी। महिला एसडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एसडीएम के पति सहित तीन अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक महिला एसडीएम डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ थी। रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े- भाजपा नेता और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या
सूत्रों के अनुसार पहले बताया गया कि एसडीएम निशा नापित के सीने में दर्द उठने के बाद पति उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, लेकिन बाद में डॉक्टर की रिपोर्ट में आया है कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी, बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया। हालांकि इस बात की पुष्टि किसी अधिकारी द्वारा अभी तक नही की गई है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसडीएम निशा नापित का घर सील कर दिया है और उनके पति सहित अन्य तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े- रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
कलेक्टर, एसपी पहुंचे अस्पताल
महिला एसडीएम निशा नापित की मौत की सूचना मिलते ही कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। मृतक एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने बताया था कि निशा को दोपहर में अचानक घबराहट हुई, इसके बाद मैंने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती करवाया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी का कहना ह कि उन्होंने पुलिस को अपनी रिपोर्ट दे दी है।
यह भी पढ़े- उज्जैन की निधि भावसार SONY टीवी सीरियल ‘कुछ रीत जगत की ऐसी’ में आएंगी नजर
फोरेंसिक टीम करेगी घर की जांच
पुलिस ने महिला एसडीएम का घर सील कर दिया है। थाना प्रभारी एसएल मरकाम ने बताया कि निशा नापित की मौत की सूचना के बाद उनकी बहन नीलिमा नापित और उसके बेटे स्वप्निल नयन छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से डिंडौरी के लिए निकले। सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने और एफएसएल टीम की जांच होने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया जाता है कि 22 दिसंबर 1973 छत्तीसगढ़ राज्य में जन्मी निशा नापित ने ग्वालियर के मनीष शर्मा से विवाह किया था। बतौर डिप्टी कलेक्टर निशा नापित जुलाई 2023 में पदस्थ हुई, उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले ही शहपुरा एसडीएम की कमान सौंपी गई थी।
यह भी पढ़े- जानिये इंदौर टू अयोध्या स्पेशल ट्रेन का टाईम टेबल
संदेह के दायरे में पति भी
शुरूआती जांच में ये सामने आया है कि महिला एसडीएम निशा ने अपने सरकारी दस्तावेजों और बैंक डिटेल में पति की जगह बहन नीलिमा और उसके बेटे स्वप्निल का नाम बतौर नॉमिनी दिया है। सामान्य तौर पर विवाहित महिलाएं पति का नाम देती हैं। इसलिए पुलिस पति से भी संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ड्राइवर और घर के एक अन्य कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। बहन नीलिमा के अंबिकापुर से आने के बाद उनके बयान से स्थिति और स्पष्ट होगी।
यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…