प्रदेश

बदमाशों ने की इंजीनियर दंपत्ति से लूट

- नोएडा के इंजीनियर दंपती से ग्वालियर में कट्टा अड़ाकर लूटे जेवरात

ग्वालियर। नोएडा से ओरछा स्थित रामराजा सरकार के दर्शन करने निकले इंजीनियर दंपत्ति के साथ पुरानी छावनी में बाईक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर सोने के जेवरात लूट लिये और फरार हो गये। दोस्त का फोन आने पर इंजीनियर हाइवे किनारे कार रोककर कार के दरवाजे का कांच खोलकर बातचीत कर रहा था, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े- महिला एसडीएम की संदिग्ध मौत

उत्तर प्रदेश नोएडा की मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर अतुल शुक्ला अपनी पत्नी ज्योति शुक्ला के साथ कार मे सवार होकर ओरछा रामराजा सरकार के दर्शन करने जा रहे थे। ग्वालियर की सीमा मे प्रवेश करने के बाद जैसे ही वह निरावली से आगे पहुंचे थे कि तभी उनके मोबाइल पर दोस्त महेश भारद्वाज निवासी ललितपुर कॉलोनी ग्वालियर (बिल्डर) का फोन आ गया। गाड़ी को हाइवे किनारे खड़ी करके वह मोबाइल पर बातचीत करने लगे। इसी बीच उन्होंने दरवाजे का कांच खोल लिया।

यह भी पढ़े- भाजपा नेता और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या

पीछे से आये बाईक सवार बदमाश

इंजीनियर ने जैसे ही बात करने के लिए कार रोककर उसका कांच खोला तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। पहले तो वह आगे चले गए। लेकिन बाद मे उन्होंने अपनी बाइक मोड़ दी और उनकी तरफ आने लगे। अतुल को लगा कि वह पता पूछने आ रहे होगे। लेकिन जैसे ही वह पास आए उनमें से एक ने उन पर कट्टा अड़ा दिया। फिर उनके हाथ से सोने की अंगुठी, पत्नी की अंगुठी, सोने की चेन और कान के टॉप्स उतरवाये और लेकर भाग गये।

यह भी पढ़े- रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

इंजीनियर दंपति हुए मामूली घायल

बदमाशों ने जैसे ही सोने की चेन लूटने के लिए गले पर झपट्टा मारा तो ज्योति ने चेन को पकड़ लिया। लेकिन बदमाशों ने झटका दिया तो चेन टूट गई। चेन का आधा हिस्सा ज्योति के पास रह गया। आधा हिस्सा बदमाश लेकर भाग गए। जिससे ज्योति के गले पर चोट भी लगी है। जबकि जब अतुल की उंगली से अंगूठी खींचते समय उसकी हाथ से खून भी निकल आया है।

यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट

चेहरे पर बांध रखा था मफलर

बताया जाता है कि दोनों बदमाश चेहरे पर कपड़ा मफलर बांधे हुए थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके। एक बदमाश रेड जैकेट और दूसरा ग्रे कलर की जैकेट पहने था। दोनों की उम्र 22 से 25 साल के लगभग होगी। पुलिस को आशंका है कि यह बदमाश बानमोर के हो सकते है। क्योकि इंजीनियर बानमोर में कुछ देर के लिए रूके थे, हो सकता है कि वहीं से यह बदमाश उनका पीछा कर रहे हो। इस मामले में एएसपी अमृत मीणा का कहना है कि इंजीनियर और उनकी पत्नी के बाइक सवार बदमाशों ने गहने लूटे है, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

यह भी पढ़े- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमीदोज

ओर भी है खबरे

DP Jewelers में लाखों का गबन, कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker