निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल
- ग्वालियर में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के पास अभी तक नही पहुंची कोई शिकायत
ग्वालियर। नशे में धुत्त नगर निगम कर्मचारी और महिला के बीच सरेआम सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में महिला से शराब के नशे में धुत्त निगम कर्मचारी गाली गलौच कर रहा है और महिला उसे थप्पड़ मारती नजर आ रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में ना तो महिला और ना ही निगम कर्मचारी की ओर से कोई शिकायत थाने पर की गई है।
यह भी पढ़े- सहायक उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागे बदमाश गिरफ्तार
शराब के नशे में चूर नगर निगम कर्मचारी एक महिला से गाली गलौज कर रहा है तो महिला उसको गाल पर थप्पड़ मार रही है। महिला और नगर निगम कर्मचारी के बीच सड़क पर हंगामा और मारपीट को देखकर सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लगी हुई है। इन्हीं में से किसी एक व्यक्ति द्वारा यह वीडियों बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जो जमकर वायरल हो रहा है। यहां से कुछ ही दूरी पर थाटीपुर थाना है।
यह भी पढ़े- प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, वायरल हुआ वीडियो
आधे घंटे तक चलता रहा ड्रामा
महिला और नगर निगम कर्मचारी में गाली गलौज मारपीट का यह वायरल वीडियो ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित चौहान प्याऊ के सामने गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। नगर निगम कर्मचारी की सड़क पर मारपीट कर रही महिला कौन है और उन दोनों में क्या संबंध है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। विवाद के बीच नगर निगम कर्मचारी और महिला का एक अन्य परिचित व्यक्ति वहां जा पहुंचा और उन्हें बीच बचाव कर समझाने लगा, लेकिन फिर भी दोनों नही माने। यह ड्रामा लगभग आधा घंटे तक चलता रहा और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पुलिस जुटी तलाश…
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों के सामने आने के बाद थाटीपुर थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक नगर निगम कर्मचारी के साथ महिला द्वारा मारपीट करने का वीडियो सामने आया है, फिलहाल थाने पर शिकायत करने न तो महिला आई है न ही निगम कर्मचारिया आया है। लेकिन फिर भी वीडियो के आधार पर निगम कर्मचारी और महिला की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े- फर्जी बीमा काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद
लुटेरी दुल्हन को ठगाए युवक ने पकड़ा