
– रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी वंदे भारत ट्रेन
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली 20171 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) में उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के सी-14 कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। कोच में करीब 36 यात्री सवार थे, जिन्हें तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग लगने वाले कोच को ट्रेन से अलग किया गया।
यह भी पढ़े- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उज्जैन से भोपाल जाने का किराया और समय

यह भी पढ़े- पुलिस निरीक्षक वास्कले की नदी में डूबने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल- हजरत निजामुद्दीन 20171 वंदे भारत ट्रेन सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के सी-14 कोच में आग लग गई, बताया जाता है कि आग लगने की घटना सुबह 7.10 बजे के लगभग की है, ट्रेन को कुरवाई केथोरा में रोककर कोच में सवार 36 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। वहीं दमकल टीम मौके पर पहुंची और सुबह 7.58 पर आग बुझा दी गई।
यह भी पढ़े- सावधान: आम खाने से नवविवाहिता की मौत..!
कांग्रेस नेता अजयसिंह सहित आईएएस लवानिया थे सवार
बताया जाता है कि जिस वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) में आग लगी थी, उसमें वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, आईएएस एवं पूर्व भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित कई अन्य वीआईपी लोग सफर कर रहे थे। वह तो भगवान का शुक्र है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था। आगजनी की घटना के बाद पूरी वंदे भारत ट्रेन को खाली करा लिया गया था। डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी, ट्रेन को कुछ देर में रवाना करेंगे।
यह भी पढ़े- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-2023, यह है अंतिम तारीख
एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन…
उल्लेखनीय है कि रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली 20171 वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश की पहली ट्रेन है, जिसे 1 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक साथ 27 जून मध्यप्रदेश को दो और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) की सौगात दी है, जिसमें भोपाल-इंदौर-भोपाल तथा रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति ट्रेन शामिल है।
यह भी पढ़े- रामकथा में डॉ. कुमार विश्वास ने RSS को बताया अनपढ़
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरें
कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर