
इंदौर। इंदौर नगर निगम के सहायक यंत्री और लाइनमैन के साथ मारपीट का मामला सातने आया है, पानी के छींटे उड़ने की बात को लेकर हुए विवाद और मारपीट के दौरान पिस्तौल तानने और कपड़े फाड़ने के आरोप भी लगाये गये है। निगम सहायक यंत्री और लाईनमैन की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े- सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन: रतलाम होकर चलेंगी ये 5 ट्रेन
इंदौर नगर निगम जोन 19 के नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री पंकज दहायत और लाइनमैन कैलाश पुरी क्षेत्र में शनिवार की सुबह निरीक्षण करने गये थे, जहां नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक किया जा रहा था, तभी समीप में बन रहे मकान में पानी की तराई की जा रही थी, जिसके छींटे सहायक यंत्री और लाईनमैन पर गिर गये, जब इन्होंने कुछ देर रूकने के लिए तरी करने वाली महिलाओं से कहां तो वे विवाद करने लगी और फिर दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने सहायक यंत्री और लाईनमैन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नही पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी के भी अधिकारियों ने आरोप लगाये है।
यह भी पढ़े- उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही: 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख का जुमार्ना
शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज
नगर निगम सहायक यंत्री पंकज दहायत का कहना है कि नगर निगम की टीम कैलाशपुरी में नर्मदा पाईप लाईन चेक कर रही थी। तभी मकान की तरी के करने वाली महिलाओं को कुछ देर रूकने के लिए कहां गया था, इसी बात को लेकर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और उनके साथ मौजूद युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। खजराना थाना प्रभारी सुजित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में फरियादी पंकज दहायत की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा समेत मारपीट की धाराओं में रितेश करोसिया और रितिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इधर आरोपी पक्ष से जुड़े परिजनों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा लगाये गये आरोप निराधर है।
यह भी पढ़े- 50 हजार की रिश्वत लेते महिला कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों