प्रदेश

स्कूटी पर लातमार व्यापारी को गिराया और 2 लाख रूपये और स्कूटी की लूट

-व्यापार के लिए रुपए उधार लेकर दतोत्तर मंडी से उज्जैन आ रहा था व्यापारी

उज्जैन। मक्सी रोड स्थित जयगुरूदेव आश्रम के समीप बारदान व्यापारी के साथ दो बदमाशों ने सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने व्यापारी की स्कूटी पर लात मारकर उसे गिराया और उसके बाद स्कूटी लेकर भाग निकले। स्कूटी की डिक्की में 2 लाख रुपए नगद रखे हुए थे। स्कूटी गिरने से व्यापारी और उसका एक साथी घायल हो गए। व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

पंवासा थाना पुलिस ने बताया आलू-प्याज मंडी में बारदान का व्यापार करने वाले लियाकत पिता नत्थे खान 62 साल निवासी हम्मालवाड़ी गुरूवार को मक्सी रोड स्थित दत्तोतर मंडी में एक व्यापारी से 2 लाख रुपए उधार लेकर उज्जैन आ रहे थे। उनकी स्कूटी क्रमांक एमपी 41 7522 में खाला का लड़का सलीम पिता अब्दुल करीम भी बैठा हुआ था। दोनों जैसे ही जयगुरू देव आश्रम के समीप पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर लात मारी। जिसके कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ औ दोनो सड़क पर गिर गए, तभी एक बदमाश बाइक से उतरा और स्कूटी लेकर दोनो बदमाश भाग निकले। स्कूटी की डिक्की में ही 2 लाख रुपए रखे हुए थे।

यह भी पढ़े- आबकारी अधिकारी 1.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

व्यापारी को गंभीर हालत में भर्ती करवाया

लूट की वारदात के बाद घायल व्यापारी को साथी सलीम जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर सूचना मिलते ही व्यापारी के परिजन और अन्य लोग आ गए थे। सड़क पर गिरने से व्यापारी के चेहरे, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। जबकि उसके साथ के पैर में चोट लगी है। वहीं दूसरी और सूचना मिलते ही पंवासा थाना पुलिस और सीएसपी सुमित अग्रवाल भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफकेस दर्जकिया हैं।

यह भी पढ़े- होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म

व्यापार के लिए उधार लाया था 2 लाख

व्यापारी लियाकत खान ने बताया कि वह अक्सर व्यापार के लिए दत्तोतर मंडी निवासी ओम पाटीदार से रुपए उधार लेकर काम करता है। गुरूवार को भी वह अपने साथी सलीम के साथ दोपहर में ओम पाटीदार से रुपए लेकर उज्जैन आ रहा था। उसने 2 लाख रुपए के नोट स्कूटी की डिक्की में रखे हुए थे। बदमाशों ने सीधे चलती हुई स्कूटी को लात मारी और जमीन पर गिरने के बाद व्यापारी की स्कूटी लेकर भाग निकले।

रैकी के बाद घटना

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संभवत: वारदात में कोई जान पहचान के व्यक्ति शामिल हो। हो सकता है कि जहां से रुपए लिए हो वहीं से बदमाशों द्वारा व्यापारी पर नजर रखी जा रही हो। उक्त वारदात को रैकी के बाद ही अंजाम दिया हो। हालांकि केस दर्जकर पुलिस घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो वायरल

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी

महाकाल लोक में युवती का ड्रामा, सुपरवाइजर को थप्पड़ मारा

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker