ISIS आतंकी फैजान अंसारी से जुड़ा युवक गिरफ्तार
NIA की टीम ने रतलाम के आलोट में की छापामार कार्रवाई, ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले गई टीम

आलोट। आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के लिए काम करने वाले आतंकी फैजान अंसारी (terrorist faizan ansari) के साथ सोशल मीडिया पर जुड़कर संदिग्ध गतिविधियां करने वाले राहुल नामक युवक को एनआईए (NIA) की टीम ने रतलाम के आलोट में छापामार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर उसे अपने साथ रांची ले गई है। उसके पास से पुलिस ने चाकू और काला कपड़ा भी बरामद किया है, जो कि आईएसआईएस (ISIS) की पहचान है।
यह भी पढ़े- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर
एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की एक टीम ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकी फैजान अंसारी से जुड़े मामले में गुरुवार को रतलाम जिले के आलोट में छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम खजूरी देवड़ा गांव से स्थानीय पुलिस की मदद के जरिये राहुल सेन नामक युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ रांची ले गई है। बताया जाता है कि इसके पहले उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया।
यह भी पढ़े- कोचिंग टीचर ने की छात्रा से हरकत, निर्वस्त्र कर पीटा
सोशल मीडिया के जरिये जुड़ा फैजान से
सूत्रों के अनुसार राहुल सेन ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया) के लिए काम करने वाले आतंकी फैजान अंसारी से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में था। उल्लेखनीय है कि आतंकी फैजान को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कई डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि राहुल के पास से काला कपड़ा और चाकू बरामद हुआ है, जो आईएसआईएस (ISIS) का निशान है। वहीं मोबाइल की कई सिमें भी बरामद की गई हैं।
सनातनी नाम से बनाई इंस्टाग्राम आईडी
एनआईए की टीम को जांच में यह भी पता चला है कि राहुल सेन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (social media instagram) पर एक से ज्यादा आईडी बना रखी है, वहीं राहुल सनातनी के नाम से इंस्टाग्राम पर जो आईडी चलाता है, उसमें उसने हथियारों के साथ फोटो भी डाल रखे है। बताया जाता है कि राहुल सेन के पिता आलोट में सैलून की दुकान संचालित करते है, जबकि वह स्वयं मजदूरी का काम करता है।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड फौजी की सनक: बेटी, भाई और भतीजे को मारी गोली
कौन है आतंकी फैजान अंसारी…
झारखंड के लोहरदगा का रहने वाला फैजान अंसारी के पिता फिरोज अंसारी BSNL कॉन्ट्रेक्टर कर्मचारी है, दो साल पहले फैजान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गया था, वहीं से फैजान आईएसआईएस (ISIS) के संपर्क में आया और फिर वापस लोहरदगा आने के बाद से आतंकी फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों के संपर्क में था। वह युवाओं का ब्रेनवॉश कर दहशत फैलाने की ट्रेनिंग दे रहा था। कई युवाओं को आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए फैजान ने राजी कर लिया था। एनआईए की टीम ने करीब दो महीने पहले फैजान को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ रांची शाखा में 19 जुलाई को UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) से संबंधित धाराओं में प्र्रकरण दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े- Cricket World Cup 2023: जानिये कब- कहॉ- कौन सी टीम खेलेंगी
यह भी पढ़े- मां-बेटी से किया दुष्कर्म, बनाया वीडियों
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी