Sub Inspector ने facebook पर दोस्ती कर महिला से किया रेप
महिला के साथ की मारपीट, पति को दी जान से मारने की धमकी
उज्जैन/Ujjain। एक विवाहित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत की है कि उसके साथ लाईन में पदस्थ सब इस्पेंक्टर (Sub Inspector) विकास देवड़ा ने पहले फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती की और उसके साथ उसके साथ जबरन बलात्कार किया और मारपीट की इतना ही नही उसने उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में महिला की शिकायत पर चिमनगंज थाना पुलिस ने विकास देवड़ा के खिलाफ धारा 376 सहित मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं सब इस्पेंक्टर को संस्पेड़ भी कर दिया गया है।
Also read- कार दुर्घटना में विधायक के भाई की मौत, बेटा गंभीर घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर की रहने वाली महिला ने रविवार रात को चिमनगंज थाने पहुंचकर पुलिस लाईन में पदस्थ सब इस्पेंक्टर (Sub Inspector) विकास देवड़ा पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है कि सब इस्पेंक्टर ने पहले सोशल मीडिया फेसबुक (social media facebook) के जरिये दोस्ती की और फिर उसे झांसे में लेकर उसके साथ एक महिने तक बलात्कार किया। इतना ही नही सब इस्पेंक्टर (Sub Inspector) उसके साथ मारपीट भी करता था। दो दिन पहले भी उसने राज रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 104 में उसके साथ मारपीट की जिससे उसके हाथ में चोट आई है वहीं महिला का आरोप है कि उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी गई।
Also read- हुनर नहीं है उम्र का मोहताज, देश की सच्ची प्रेरणा हैं शूटर दादी
पति से झगड़ा हुआ तो रहने लगी अलग
महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि वह शादीशुदा है उसका विवाद उसके पति से हो गया था, इसलिए वह अलग रह रही थी। इसी दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती सब इस्पेंक्टर (Sub Inspector) विकास देवड़ा से हुई थी, जहां दोस्ती बढ़ने के बाद उसके साथ वरमाला डालने के फोटो लेकर लगातार एक महिने तक उसके साथ एसआई बलात्कार करता रहा।
Also read- डेरा सच्चा सौदा सिरसा के राम रहीम का अभी भी राजनीति में हस्तक्षेप
थाने में जमकर हुआ हंगामा
बताया जाता है कि रविवार की रात को जब महिला अपने पति के साथ सब इस्पेंक्टर (Sub Inspector) के खिलाफ चिमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची तो इसकी जानकारी सब इस्पेंक्टर विकास को लग गई और वह भी थाने पहुंच गया, जहां सब इस्पेंक्टर (Sub Inspector) और महिला के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सब इस्पेंक्टर ने माफी मांगते हुए प्रकरण दर्ज नही करवाने की बात भी कहीं, लेकिन महिला और उसका पति प्रकरण दर्ज करवाने पर अड़े रहे, यहीं कारण रहा कि चिमनगंज पुलिस को प्रकरण दर्ज करना पड़ा।
Also read- also read PM Narendra Modi ने किया इंदौर में एशिया के सबसे बड़े CNG plant का लोकार्पण
चिमनगंज थाने में ही पदस्थ रहा एसआई
बताया जाता है कि सब इस्पेंक्टर विकास (Sub Inspector) देवड़ा चिमनगंज थाने में ही पदस्थ था, लेकिन उक्त महिला और सब इस्पेंक्टर की दोस्ती इतनी बढ़ गई थी, कि महिला अधिकांश समय थाने पर ही दिखाई देती थी। इतना ही नही महिला को आगर रोड़ स्थित रेसीडेंसी कालोनी में घर भी दिलवा दिया गया। जब मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो सब इस्पेंक्टर को यहां से लाईन अटैच कर दिया गया था। लेकिन जिस थाने में सब इस्पेंक्टर पदस्थ था, उसी थाने में अब सब इस्पेंक्टर (Sub Inspector) के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हो गया है।
Also read- राजस्थान से उज्जैन आ रही बारातियों से भरी कार नदी में गिरी: दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे..
Valentine day पर दुल्हा-दुल्हन सहित चार की दर्दनाक मौत
Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर