रिटायर्ड फौजी की सनक: बेटी, भाई और भतीजे को मारी गोली
- पत्नी के साथ कर रहा था मारपीट, रोका तो कर दिया फायर, दो की मौत, बेटी की हालत गंभीर
सागर। एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी सनक में आक्रोशित होकर अपनी ही बेटी, बड़े भाई और भतीजे पर फायर कर दिया। भाई और भतीजे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी रिटायर्ड फौजी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने फायर कर अपने ही लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़े- स्कूटी पर लातमार व्यापारी को गिराया और 2 लाख रूपये और स्कूटी की लूट
सागर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी रामाधार तिवारी का शुक्रवार की सुबह अपनी पत्नी संध्या तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, कुछ ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया। रिटायर्ड फौजी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिसे देखकर घर में मौजूद रिटायर्ड फौजी रामाधर के बड़े भाई राममिलन बीच बचाव करने पहुंचा, तो रिटायर्ड फौजी ने अपने भाई को गोली मार दी। जब राममिलन का बेटा अज्जू वहां पहुंचा तो उसे पर भी गोली चला दी। यह देख वहां मौजूद आरोपी रिटायर्ड फौजी की बेटी वर्षा ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उस पर भी गोली चला दी।
यह भी पढ़े- आबकारी अधिकारी 1.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
घायल भजीते और भाई ने तोड़ा दम
घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान रिटायर्ड फौजी के बड़े भाई राममिलन और भतीजे अज्जू की मौत हो गई, जबकि फौजी की बेटी के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी रामाधार तिवारी फौज में था, जो वर्ष 2019 में रिटायर्ड हुआ है। वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ विवाद और मारपीट करता रहता था। रामाधार की चार बेटी और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बच्चे स्कूल गए हुए थे।
यह भी पढ़े- भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी