प्रदेश में इन पदों के लिए हो रही भर्ती- Recruitment for these posts in the state
– स्नातक पास युवा बेरोजगार करे तैयारी
– रिसर्च एसोसिएट्स और सलाहकार पदों पर होगी भर्ती
– भोपाल में 107 सहायक प्रोफेसर पद पर भर्ती
-शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लैब अटेंडेंट और ड्रेसर पद पर भर्ती
उज्जैन। कोरोना काल ने वैसे तो कई लोगों के रोजगार छिन लिये है, लेकिन अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है, जिसमें वह रिसर्च एसोसिएट्स ओर सलाहकार (Research Associates and Consultants) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। वहीं मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में 107 सहायक प्रोफेसर की भर्ती के साथ-साथ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लैब अटेंडेंट और ड्रेसर के 39 पद पर भर्ती होना है।
यह भी पढ़े- एनआइएमआर में नौकरियां- 2021- Jobs in NIMR – 2021
प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक रिसर्च स्कॉलर और 6 सलाहकार के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी मुख्यमंत्री युवा प्रोफेशनल्स (Professionals) प्रोग्राम (CMYPD) के तहत आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए प्रोफेशनल स्नातक या परा स्रातक डिग्री धारक ही आवेदन कर सकते है। रोजगार तलाश रहे शिक्षित बेरोजगार युवकों लिए मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आई है। अभ्यर्थी http://aiggpa.mp.gov.in/opportunities पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह रहेंगा कार्य…
चयनित अभ्यर्थियों को सरकार के विभिन्न विभागों में ग्राम व जिला स्तर पर योजनाएं लागू कराने, प्रशासन को जानने, विकास कार्यक्रमों का मूल्यांकन कराने व योजनाओं को लागू कराने की प्रक्रिया में सुधार कराने समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगें। चयनित 52 युवा प्रोफेशनल्स में से प्रत्येक को एक जिले में नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के इच्छुक नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन लिंक को क्निक कर आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन करने की दिनांक 24 अगस्त से प्रारंभ हो गई है।
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 13 सितंबर 2021 है।
- आयु सीमा- 21 से 32 वर्ष (रिसर्च स्कॉलर के लिए) और 25 से 40 वर्ष (सलाहकार के लिए)।
- शैक्षिक योग्यता – किसी भी प्रोफेशन विषय से स्नातक डिग्री 60 अंकों के साथ या पीजी डिप्लोमा।
- वेतनमान- रिसर्च एसोसिएट्स के लिए 40,000 रुपए प्रतिमाह व सलाहकार के लिए 60,000 रुपए प्रतिमाह।
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में 107 सहायक प्रोफेसर की भर्ती
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव- पीएचडी, एमए, एमएससी, एमबीए, इंजीनियरिंग, स्नातकोत्तर, मास्टर डिग्री एंड डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री अनिवार्य।
आयु सीमा- अभियार्थी की अधिकतम आयु 60 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए आॅफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा, जो की मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित की जाएगी
सैलरी- 70,900 से 1,01,500/- रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगी।
नोट- सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है।
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 सितंबर 2021
भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए http://www.manit.ac.in/ वेबसाइट पर जाये।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लैब अटेंडेंट और ड्रेसर के 39 पद के लिए भर्ती
पद संख्या- 39
आयु सीमा- 18 से 45 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि – 3 सितंबर 2021
आवेदन करने और विस्तृत जानकारी के लिए http://www.gmckhandwa.org/ वेबसाइट पर जाये।
पढ़ते रहिये- DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु Facebook पेज से…
और भी है खबरे…