जॉब अलर्ट

प्रदेश में इन पदों के लिए हो रही भर्ती- Recruitment for these posts in the state

– स्नातक पास युवा बेरोजगार करे तैयारी

– रिसर्च एसोसिएट्स और सलाहकार पदों पर होगी भर्ती

– भोपाल में 107 सहायक प्रोफेसर पद पर भर्ती

-शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लैब अटेंडेंट और ड्रेसर पद पर भर्ती

उज्जैन। कोरोना काल ने वैसे तो कई लोगों के रोजगार छिन लिये है, लेकिन अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है, जिसमें वह रिसर्च एसोसिएट्स ओर सलाहकार (Research Associates and Consultants) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। वहीं मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में 107 सहायक प्रोफेसर की भर्ती के साथ-साथ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लैब अटेंडेंट और ड्रेसर के 39 पद पर भर्ती होना है।

यह भी पढ़े- एनआइएमआर में नौकरियां- 2021- Jobs in NIMR – 2021

प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक रिसर्च स्कॉलर और 6 सलाहकार के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी मुख्यमंत्री युवा प्रोफेशनल्स (Professionals) प्रोग्राम (CMYPD) के तहत आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए प्रोफेशनल स्नातक या परा स्रातक डिग्री धारक ही आवेदन कर सकते है। रोजगार तलाश रहे शिक्षित बेरोजगार युवकों लिए मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आई है। अभ्यर्थी http://aiggpa.mp.gov.in/opportunities पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह रहेंगा कार्य…

चयनित अभ्यर्थियों को सरकार के विभिन्न विभागों में ग्राम व जिला स्तर पर योजनाएं लागू कराने, प्रशासन को जानने, विकास कार्यक्रमों का मूल्यांकन कराने व योजनाओं को लागू कराने की प्रक्रिया में सुधार कराने समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगें। चयनित 52 युवा प्रोफेशनल्स में से प्रत्येक को एक जिले में नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के इच्छुक नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन लिंक को क्निक कर आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख
  • ऑनलाइन आवेदन करने की दिनांक 24 अगस्त से प्रारंभ हो गई है।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 13 सितंबर 2021 है।
  • आयु सीमा- 21 से 32 वर्ष (रिसर्च स्कॉलर के लिए) और 25 से 40 वर्ष (सलाहकार के लिए)।
  • शैक्षिक योग्यता – किसी भी प्रोफेशन विषय से स्नातक डिग्री 60 अंकों के साथ या पीजी डिप्लोमा।
  • वेतनमान- रिसर्च एसोसिएट्स के लिए 40,000 रुपए प्रतिमाह व सलाहकार के लिए 60,000 रुपए प्रतिमाह।

Government Job

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में 107 सहायक प्रोफेसर की भर्ती

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव- पीएचडी, एमए, एमएससी, एमबीए, इंजीनियरिंग, स्नातकोत्तर, मास्टर डिग्री एंड डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री अनिवार्य।

आयु सीमा- अभियार्थी की अधिकतम आयु 60 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए आॅफिसियल नोटिफिकेशन देखे।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा, जो की मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित की जाएगी

सैलरी- 70,900 से 1,01,500/- रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगी।

नोट- सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है।

आवेदन की अंतिम तिथि- 15 सितंबर 2021

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए  http://www.manit.ac.in/ वेबसाइट पर जाये।

Government Job

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लैब अटेंडेंट और ड्रेसर के 39 पद के लिए भर्ती

पद संख्या- 39

आयु सीमा- 18 से 45 वर्ष तक

आवेदन की अंतिम तिथि – 3 सितंबर 2021

आवेदन करने और विस्तृत जानकारी के लिए http://www.gmckhandwa.org/ वेबसाइट पर जाये।

पढ़ते रहिये- DB NEWS 24  और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

संयुक्त संचालक को महंगा पड़ा आदेश की अव्हेलना
अब प्राधिकरण की सभी संपत्ति ऑनलाईन- Now all property of authority online
डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पति को हुई सजा
करोड़ों रूपए कीमत की जमीन से हटाया अतिक्रमण
विवि में होगा पुलिस साइंस कोर्स- University will have police science course
निगम ठेकेदारों ने सांसद को दिया ज्ञापन
विहिप और बजरंगदल का हल्ला बोल- Attack of VHP and Bajrang Dal
रक्षाबंधन पर मेघा बनी अनाथों की बहन- Megha becomes orphan’s sister on Rakshabandhan
अपर आयुक्त को लापरवाही पड़ी भारी
पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका-easy way to get passport

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker