निगम परिसर में बना स्वीमिंग पुल 31 से होगा शुरू

खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खुलेंगा, तैराकी संघ ने की थी मांग
उज्जैन। नगर निगम परिसर स्थित उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्विमिंग पूल का संचालन आरंभ 31 अगस्त से होने जा रहा है, इसके लिए तैराखी संघ द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़े- प्रदेश में इन पदों के लिए हो रही भर्ती- Recruitment for these posts in the state
उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम परिसर में निर्मित स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु खोले जाने का निर्णय लिया गया है। कोविड-19 के रोकथाम के प्रयासों के चलते स्विमिंग पूल का संचालन बंद कर दिया गया था। विगत दिनों मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के नवीन दिशा निदेर्शों के तहत मंगलवार 31 अगस्त 2021 से नगर निगम परिसर में निर्मित स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु खोले दिया जायेंगा। तैराकी संघ उज्जैन संभाग द्वारा भी स्विमिंग पूल खोले जाने हेतु मांग की गई थी।
फिलहाल यह रहेंगी सुविधा
नगर निगम परिसर में निर्मित स्विमिंग पूल में खिलाड़ियों के अभ्यास के अतिरिक्त और कोई गतिविधियां नहीं हो सकेगी एवं कोई प्रतियोगिता भी आयोजित नहीं हो सकेगी। केवल खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु समय सारणी अनुसार स्विमिंग पूल संचालन के संबंध निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे जो कि बंधनकारी होंगे।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु Facebook पेज से…