अपना उज्जैनडीबी खास

विवि में होगा पुलिस साइंस कोर्स- University will have police science course

उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय में जल्द ही पुलिस साइंस कोर्स की शुरूआत होने वाली है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं यह कोर्स शुरू होने के बाद विवि देश का एक मात्र ऐसा विश्व विद्यालय बन जायेंगा, जहां पुलिस साइंस में बैचलर कोर्स की सुविधा होगी।

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा नवीन सत्र से नये कोर्स शुरू किये है, जिनमें अधिकांश युवाओं को रोजगार देने वाले है। खासबात यह है कि विवि द्वारा शुरू किये गये 128 नवीन कोर्स में एक कोर्स पुलिस साइंस का भी शामिल है। जिसके जरिये युवाओं को डिग्री के साथ-साथ पुलिस विभाग की पूरी जानकारी भी मिल जायेंगी, यह कोर्स पुलिस ट्रेनिंग जैसा ही रहेंगा। वर्तमान में विवि द्वारा पुलिस साइंस कोर्स की महज 25 सीट रखी गई है, जरूरत के मान से इस बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़े- शिवराज सिंह चौहान अच्छे कलाकार हैं, मुंबई चले जाएं, एमपी का नाम रोशन करेंगे: कमलनाथ

इन विषयों की मिलेंगी जानकारी

पुलिस साइंस कोर्स में विद्यार्थियों को पुलिस विभाग, थाना प्रबंधन, विधि, अपराध शास्त्र, अपराध मनोवज्ञान, जेल-सुधार, कम्युनिटी पुलिसिंग, अपराध की जांच जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी जायेंगी, इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, लोक प्रशासन, इतिहास विषय भी पढ़ाए जाएंगे। वहीं विद्यार्थियों को अपराधों से जुड़े प्रकरणों भी पढ़ाये जायेंगे, जिसमें वरिष्ठ और अनुभवी पुलिस अधिकारी लेक्चर भी देंगे।

यह भी पढ़े- NEP 2020: मध्य प्रदेश में भी लागू होगी नई शिक्षा नीति, शिवराज सिंह ने की घोषणा

चार साल का रहेंगा कोर्स

विक्रम विश्व विद्यालय से यह पुलिस साइंस कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सहित स्थानीय स्तरपर होने वाली पुलिस भर्ती में सहायक सिद्ध होगी। यह कोर्स चार वर्ष का होगा, जिसमें तीन वर्ष ग्रेजुएशन और उसके बाद बीए आनर्स पुलिस साइंस का रहेंगा। चार वर्ष पूर्ण करने के बाद बीए के साथ-साथ पुलिस विज्ञान में अनुसंधान की डिग्री भी मिलेंगी।

यह भी पढ़े- झांसी-कानपुर रेलमार्ग बदमाशों का आतंक, इंदौर-पटना ट्रेन के बाद पुष्पक एक्सप्रेस में लूट

मप्र पीएचक्यू से होगा एमओयू

पब्लिक एडमिन विभाग से जुड़े प्रोफेसर ने बताया कि विक्रम विश्व विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी अहमदाबाद और मप्र पीएचक्यू से भी एमओयू किया जाएगा, ताकि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और ग्राउंड व अन्य सुविधाएं विद्यार्थियों को मिल सकें और विद्यार्थी पुलिस थानों में जाकर अपराध प्रकरणों को पढ़ सके। वर्तमान में चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी, गुजरात स्थित गांधीनगर के राष्ट्रीय रक्षा विवि, चैन्नई विवि चैन्नई में इस प्रकार के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कराए जा रहे हैं।

और भी है खबरे…
निगम ठेकेदारों ने सांसद को दिया ज्ञापन
पुलिस की बड़ी कार्रवाई-2 हजार 800 लीटर एसिड जब्त
विहिप और बजरंगदल का हल्ला बोल- Attack of VHP and Bajrang Dal
रक्षाबंधन पर मेघा बनी अनाथों की बहन- Megha becomes orphan’s sister on Rakshabandhan
अपर आयुक्त को लापरवाही पड़ी भारी
संभागायुक्त ने लिखा पत्र, फिर भी नही की जांच
देशविरोधी ताकतों का गढ़ रहा है उज्जैन-Ujjain has been a stronghold of anti-national forces
पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका-easy way to get passport

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker