निगम ठेकेदारों ने सांसद को दिया ज्ञापन

निगम से भुगतान नही होने से विकास कार्यों पर पड़ रहा असर
उज्जैन। नगर निगम ठेकेदारों ने सांसद अनिल फिरोजिया (MP) से मुलाकात कर उन्हें बताया कि नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने से ठेकेदारों के भुगतान लंबे समय से बाकी चल रहे है, जिसके कारण शहर का विकास कार्य बाधित हो रहा है, सांसद ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।
नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन (Corporation contractors) के नेतृत्व में नगर निगम ठेकेदारों ने सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताइए, जिसमें उन्होंने कहां कि उज्जैन शहर को विकास की राह पर अग्रसर करने के लिए दिन रात ठेकेदार है, लेकिन भुगतान नही होने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। नगर निगम में फंड नही होने से बकाया भुगतान नही हो रहा है, जिससे अब ठेकेदारों द्वारा नया कार्य या प्रचलित कार्य करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कच्चा मटेरियल नही मिल रहा
ठेकेदारों ने कहां कि कोविड़ के कारण पहले ही आर्थिक परेशानी चल रही है, लेकिन उसके ऊपर से पिछले दो वर्षों से भुगतान की स्थिति गंभीर है, ऐसे में अब तक दुकानदारों द्वारा ठेकेदारों को कच्चा मटेरिलय जैसे सीमेंट, रेती, गिट्टी, सरिया नही दिया जा रहा है। वहीं जिनसे उधार मटेरियल लिया था, वह भी अब ठेकेदारों पर दबाव बना रहे है।
मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से करी चर्चा
बिल्डर्स एसोसिएशन के माध्यम से सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन देकर ठेकेदारों ने भुगतान शीघ्र करवाने का अग्रह किया है। इस पर सांसद फिरोजिया ने सभी को आश्वासन दिया है कि नगर निगम आयुक्त (Municipal Corporation Commissioner) लगातार भुगतान करने के प्रयास कर रहे है, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने और फंड की परेशानी के कारण भुगतान अटक रहा है, इस संबंध में मैंने स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से भी चर्चा हुई है उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द निगम को भुगतान कर दिया जायेंगा।
और भी है खबरे…