प्रदेश

कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो वायरल

डबरा के कांग्रेस विधायक युवक के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे है

मध्यप्रदेश के ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) सुरेश राजे का एक अश्लील वीडियों (Obscene video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक के साथ आपत्ति जनक स्थिति में दिखाई दे रहे है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले वायरल इस वीडियों से राजनैतिक सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है, हालांकि कांग्रेस ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। लेकिन कांग्रेस विधायक (Congress MLA) के चरित्रहिन कारनामों का यह वीडियों सुर्खियों में बना हुआ है।

यह भी पढ़े- महाकाल लोक में युवती का ड्रामा, सुपरवाइजर को थप्पड़ मारा

कांग्रेस विधायक (Congres MLA)

विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में जहां राजनैतिक पार्टियां और उनके आकाओं द्वारा प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है, इसी बीच कुछ नेता ऐसे भी है, जिनके कारनामों से पार्टी की किरकिरी हो रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के डबरा से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) सुरेश राजे का सामने आया है, जो एक अन्य युवक साथ आपत्ति जनक स्थिति में पाये गये है और उनका यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इधर कांग्रेस विधायक (Congress MLA) सुरेश राजे का कहना है कि उक्त वीडियों एडिट कर मेरी छवि खराब करने का प्रयास है।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का एतिहासिक फैसला: तात्कालीन कलेक्टर और सीईओ को सजा

सिंधिया समर्थक इमरती देवी को हराया था चुनाव

हम आपकों बता दे सुरेश राजे 2020 उपुनाव में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं इमरती देवी को भाजपा में आने के बाद हरा दिया है। इमरती देवी 2020 के फेरबदल में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं। इसके बाद ग्वालियर की डबरा विधानसभा उपचुनाव से पहले सुरेश राजे भाजपा छोड़कर कांग्रेस शामिल में हो गये और कांग्रेस ने इन्हें डबरा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था, जिन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही इमरतीदेवी को हराया था।

यह भी पढ़े- इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी

भाजपा में रहते कभी नही जीता चुनाव

बताया जाता है कि डबरा विधायक सुरेश राजे कांग्रेस में आने से पहले भाजपा में थे, जिन्हें भाजपा द्वारा दो बार नगर पालिका का चुनाव लड़वाया गया, लेकिन वह हार गये, इसके बाद वर्ष 2013 में विधानसभा टिकट भी दिया गया, लेकिन विधानसभा चुनाव भी सुरेश राजे हार गये थे, लेकिन जब वर्ष 2020 में इन्होंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा तो इन्हें कांग्रेस पार्टी ने डबरा उप विधानसभा चुनाव लड़वाया, जहां इनके समर्थन में प्र्रचार करने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट ने भी एक-एक जनसभा को संबोधित किया था और सुरेश राजे चुनाव जीत गये थे।

यह भी पढ़े- होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video

दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियों और कर दिया वायरल

कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker