किसानों के सम्मान में पदयात्रा
विधायक मालवीय निकालेंगे कलेक्टर कार्यालय तक पैदल यात्रा
उज्जैन। भाजपा की बहरी सरकार के कानों में जनता की समस्याओं की गूंज सुनाने के उद्देश्य से, घट्टिया विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कों के पुन: निर्माण के लिए विधायक रामलाल मालवीय ने घट्टिया से उज्जैन तक विशाल पदयात्रा प्रारंभ की। 17 अगस्त को यात्रा घट्टिया से टोल टैक्स तक पहुंची।
विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि उज्जैन से आगर जाने वाले मुख्य मार्ग मौत का मार्ग बन गया है, समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। आगर रोड़ की दुर्दशा के साथ ही आसमान छूती महंगाई, बढ़ते हुए बिजली के बिल, पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में एवं किसानों के सम्मान में यह पदयात्रा निकाली जा रही है।
कलेक्टर को देंगे ज्ञापन
युवा कांग्रेस नेता दीपक मालवीय ने बताया कि दो दिवसीय पदयात्रा आज 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे टोल टैक्स से प्रारंभ होगी जो कोठी पर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां कलेक्टर को ज्ञापन देकर आगर रोड़ की सड़क के पुननिर्माण, फसल बीमा, भावांतर राशि का भुगतान सहित अन्य समस्या के समाधान की मांग की जाएगी।
यह रहेंगे मौजूद…
इस यात्रा में जिला अध्यक्ष कमल पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश गनावा, प्रदेश सचिव केसर सिंह बोरखेड़ा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दरबार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, लोकेंद्र सिंह उज्जैनिया, विजय सिंह गौतम, सौदान सिंह, रमेश भारती, कदवाली सरपंच सत्यम लाला, जनपद सदस्य इकरार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष केसर सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू कुरैशी, जिपं सदस्य भरत मालवीय, सरपंच भँवरपाल सिंह इशाकपुर, नरेंद्र मालवीय, युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी, सरपंच कालू बाबा, बंसीलाल राठौड़, सरपंच फिरोज पटेल, हरलाल मालवीय, जितेन्द्र बैरागी सहित आदि रहेंगे मौजूद।
और भी है खबरे…