मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 आईएएस अफसरों का तबादला
भरत यादव मुख्यमंत्री के सचिव तो अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर वालिम्बे और अंशुल गुप्ता की पोस्टिंग भी सीएम सचिवालय
मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार अब आईएएस भरत यादव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है, जबकि आईएएएस अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर वालिम्बे और अंशुल गुप्ता की पोस्टिंग भी सीएम सचिवालय में की गई है।
यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया किया गया है। जिसमें विनोद कुमार की जगह मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विनोद कुमार को महानिदेशक प्रशासन अकादमी पदस्थ किया गया है। इसके अलावा ओमप्रकाश श्रीवास्तव को सचिव गृह विभाग नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े- महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’
आईएएस नवनीत मोहन कोठारी को एमडी एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन से सचिव, मछुआ कल्याण और मत्स्य विभाग तथा रविंद्र सिंह सचिव गृह विभाग को ओएसडी सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही तरुण कुमार पिथोड़े संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति को चिकित्सा शिक्षा विभाग का ओएसडी सह आयुक्त बनाया गया है।
यह भी पढ़े- भाजपा नेता और पत्नी के हत्यारों के मकान पर चली जेसीबी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
यह भी पढ़े- M.L.A. का PA बनकर की लाखों की ठगी
यह भी पढ़े- 5 साल के बच्चे का अपहरण, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार