अपना उज्जैनप्रदेश

12 ias के विभाग बदले: संजय दुबे को गृह तो रौशनकुमार को जनसंसपर्क

- प्रमुख सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा को 3 साल बार नई जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार शाम को 12 आईएएस (ias) अधिकारियों के विभागों में बड़ा बदलाव किया है। जहां एसीएस राजेश राजौरा को गृह विभाग से हटाकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भेजा है। जबकि संजय दुबे को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद से हटाए गए रौशन कुमार सिंह को अब शासन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें संचालक, जनसंपर्क बनाया गया है।

यह भी पढ़े- उज्जैन में अब यह होगा सीएम डॉ.मोहन यादव का नया ऑफिस

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार प्रमुख सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा को 3 साल बाद शासन ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और एसीएस नर्मदा घाटी विकास बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें एसीएस जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उनकी जगह ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। दुबे के पास ऊर्जा विभाग के साथ नवकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में बनी रहेगी। इसके माध्यम से सरकार ने दुबे का कद बढ़ाया है।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास

मनीष सिंह को वित्त तो अमित राठौर को कमर्शियल टैक्स

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव का काम देख रहे मनीष सिंह को राज्य शासन ने वित्त विभाग का जिम्मा सौंपा है। उधर पंजीयन और मुद्रांक विभाग में आईजी के पद का निर्वहन कर चुके अमित राठौर को शासन ने अब कमर्शियल टैक्स विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। दूसरी ओर प्रमुख सचिव कमर्शियल टैक्स विभाग दीपाली रस्तोगी से यह जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। रस्तोगी के पास अब महिला और बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट

रौशन कुमार अब संचालक जनसंपर्क बनाया

स्मार्ट सिटी भोपाल के सीईओ रौशन कुमार सिंह को संचालक जनसंपर्क का प्रभार सौंपा गया है। रौशन कुमार को इसी महीने शासन ने उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद से हटाकर स्मार्ट सिटी भोपाल का सीईओ बनाया था। इसके पहले सोमवार को ही जारी एक अन्य आदेश में गृह विभाग ने आईपीएस अफसर और संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह को डीआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है। उनके स्थान पर अब रौशन कुमार सिंह संचालक जनसंपर्क का काम देखेंगे।

यह भी पढ़े- महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’

यादव प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम बने

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरुण कुमार की पिथोड़े को अब संचालक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग बनाया गया है। वहीं सहकारिता विभाग के उप सचिव का काम देख रहे प्रताप नारायण यादव को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम पदस्थ किया गया है। गुंचा सनोवर को अपर आयुक्त भू अभिलेख और शीला दाहिमा को उपसचिव सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़े- भगवान श्रीराम स्वरूप में दर्शन दिये बाबा महाकाल ने

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमीदोज

DP Jewelers में लाखों का गबन, कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker